उत्तरप्रदेश
प्रेस वार्ता कर कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत बोले – कानून व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों में डर खत्म
प्रांतीय आह्वान पर हरदोई के जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा कि बीते आठ वर्षों में योगी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े साफ बताते हैं कि महिलाओं और दलितों पर सबसे अधिक अपराध यूपी में हो रहे हैं। हरदोई की खस्ताहाल सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी उन्होंने गंभीर सवाल उठाए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि प्रदेश में रोज जघन्य अपराध हो रहे हैं। दलितों की बारातों पर हमले और शाहाबाद में भाजपा नेता की लाश मिलने की घटना कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि अराजकता का माहौल है और अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो गया है। मुख्यमंत्री जाति और धर्म देखकर अपराधियों की पहचान कर रहे हैं और ब्राह्मणों को टारगेट कर राजनीतिक हत्या कराई जा रही है। जिला महामंत्री/प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की।
प्रेस वार्ता की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने व संचालन शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीत विशाल, मोहन सिंह, जिला सचिव एवं कार्यालय प्रभारी महताब अहमद, जिला उपाध्यक्ष आफताब हैदर, एनएसयूआई अध्यक्ष हसन अहमद, राहुल सिंह समेत अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।