इटली - पीएम मेलोनी की अश्लील Deep Fake Images वायरल की गईं

इटली - पीएम मेलोनी की अश्लील Deep Fake Images वायरल की गईं

इटली

सोशल मीडिया और इंटरनेट के उपयोग दुरुपयोग की बहस फिर से शुरू हो गयी है। कारण है इटली का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां PM Giorgia Meloni की एडिट की हुई कई तस्वीरें एक Adult वेबसाइट पर डाल दी गईं। पूरे इटली में इसे लेकर आक्रोश का माहौल है। इसके अलावा इटली की कई जानी-मानी महिलाओं और विपक्ष की नेता एली श्लाइन की भी एडिटेड तस्वीरें शेयर की गई हैं जिससे पूरे देश में रोष का माहौल है।

ये सारी आपत्तिजनक तस्वीरें phica नामक एक वेबसाइट पर अपलोड की गईं जिसके 7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं । गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार इटली की महिला नेताओं की ये सारी तस्वीरें किसी रैली, ओपन सोर्स, टीवी इंटरव्यू या किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म से ली गई हैं । कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जब ये महिलाएं बिकिनी पहन कर किसी बीच पर छुट्टी मना रही हैं। इन तस्वीरों को गलत तरीके से जूम कर के वेबसाइट के VIP सेक्शन में प्रदर्शित किया गया है।


Leave a Reply

Required fields are marked *