हरदोई - संगठन को साध गए संगठन महामंत्री धर्मपाल

हरदोई - संगठन को साध गए संगठन महामंत्री धर्मपाल

उत्तरप्रदेश 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक हरदोई पहुंचे थे । संगठन के साथ संवाद में धर्मपाल सिंह ने  कहा कि भाजपा चुनाव में बूथ प्रबंधन से विपक्ष के झूठ, फरेब को परास्त करेगी। निश्चित विजय और संगठन विस्तार का फॉर्मूला प्रभावी बूथ प्रबंधन ही है। हमें पंचायत चुनाव से पहले माइक्रो मैनेजमेंट से बूथ प्रबंधन का कार्य पूरा करना है। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष, शक्तिकेन्द्र संयोजक और बूथ अध्यक्षों पर बूथ प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी है। हमें सजगता और सक्रियता से सतत कार्य करने का स्वभाव विकसित करना होगा, जो हमें विपक्षी दलों के षड़यंत्र को ध्वस्त करने तथा पार्टी को मजबूत करने में सहायक होगा। 

शहर के जेके पब्लिक स्कूल में जिले के मंडल अध्यक्षों व शक्तिकेन्द्र संयोजकों की बैठक करने पहुंचे प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शक्तिकेन्द्र संयोजक की संगठनात्मक भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि शक्तिकेन्द्र संयोजकों को बूथ समिति के साथ मिलकर सम्पर्क व संवाद की संगठनात्मक परम्परा के अनुरूप काम करना होगा। विचार परिवार, सहकारिता से जुडे़ लोगों के साथ पार्टी के पुराने नेता एवं कार्यकर्ता तथा भाजपा से जुडे़ नए कार्यकर्ता व नेताओं से संपर्क करके उन्हें सक्रिय रूप से पार्टी के कार्यक्रमों और अभियानों से जोड़ना है। 

प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि बूथ समिति की सक्रियता में ही संगठन की मजबूती निहित है और मजबूत संगठन ही जीत का आधार है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए हमें पूर्व तैयारी और पूर्ण तैयारी की नीति पर काम करना है। 

जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने प्रदेश संगठन महामंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने जनपद के सभी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। इन्हीं कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है कि हरदोई संगठन और पार्टी के सभी कार्यक्रमों में उच्च स्थान प्राप्त करता रहा।  बैठक में पूर्व कार्यक्रमों में सफलता के मानक पूर्ण करने वाले मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन, अजय सिंह, अनुज राजपूत, अनिल पांडे, शिवाजी चंदेल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सत्येंद्र राजपूत ने किया।

अपने कार्यकर्ताओं से किये इस संवाद के भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पहुंचे प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संजय राय ने जन प्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन कार्यों  की समीक्षा की। बैठक जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी एवं जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन मौजूद रहे। इस बैठक में मंत्री नितिन अग्रवाल, मंत्री रजनी तिवारी, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा, श्याम प्रकाश, आशीष सिंह आशू, अलका अर्कवंशी, एमएलसी इंजीनियर अवनीश, अशोक अग्रवाल और  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती अध्यक्ष जिला पंचायत मौजूद रहीं ।


Leave a Reply

Required fields are marked *