अमेठी में रसायन कारखाने में आग लगने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

अमेठी में रसायन कारखाने में आग लगने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रसायन कारखाने में मंगलवार दोपहर बाद भीषण आग लगने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक कारखाने में सामान्य रूप से काम चल रहा था, तभी अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी। चार मजदूर इसकी चपेट में आकर झुलस गए। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से जयप्रकाश (50) निवासी ब्यौरेमऊ शुक्ल बाजार, अशोक (48) और राम अवध (52)निवासी ढूंढेहरी तथा संतोष (50) निवासी रोड नंबर चार गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है।


Leave a Reply

Required fields are marked *