उप्र : बलिया में दहेज को लेकर पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

उप्र : बलिया में दहेज को लेकर पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने एक महिला की कथित तौर पर दहेज को लेकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में 17 अगस्त को रिंचू सिंह नामक नवविवाहिता की दहेज को लेकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के वाजीतपुर गांव के राम नरेश सिंह की तहरीर पर विवाहिता के पति अभिजीत सिंह, ससुर अवधेश सिंह, जेठ अभिषेक सिंह और जेठानी रोशनी देवी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

रिंचू की शादी इसी साल अप्रैल में अभिजीत सिंह के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष ने शादी के दिन से ही दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था और 17 अगस्त को दहेज को लेकर रिंचू की हत्या कर दी गई।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति अभिजीत सिंह को सोमवार को उससा गांव के पास से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *