जानें क्या है O.MG Cable Scam? जिससे आसानी से चोरी हो सकता है आपका डेटा

जानें क्या है O.MG Cable Scam? जिससे आसानी से चोरी हो सकता है आपका डेटा

कुछ समय से टेक्नोलॉजी तेजी से एडवांस हुई है। लेकिन इस एडवांस टेक्नोलॉजी से साइबर क्राइम भी बढ़ा है। स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच अब एक और नया स्कैम आया जो पलक झकते ही यूजर्स का डाटा चोरी कर रहा है। ये स्कैम O.MG Cable Scam है जिसने यूजर्स के होश उड़ा दिए हैं। 

ये केबल दिखने में बिल्कुल आम चार्जिंग केबल जैसी ही होती है लेकिन इस यूएसबी केबल का इस्तेमाल डेटा चोरी और हैकिंग के लिए किया जा रहा है। 


O.MG Cable Scam क्या है?


दरअसल, O.MG Cable Scam बिल्कुल दिखने में रेगुलर केबल जैसी दिखती है जिससे आप अपना आईफोन या एंड्राइड डिवाइस चार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसके अंदर एक छोटी-सी चिप भी लगी होती है जो आपके फोन या लैपटॉप से कनेक्ट होते ही आपके डेटा, पासवर्ड और यहां तक कि स्क्रीन का भी हैकर्स को रिमोट एक्सेस दे सकती है। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि ये केबल्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स या लोकल मार्केट में भी असली के बता कर बेची जा रही हैं।


इस स्कैम की शुरुआत नॉर्मल सी दिखने वाली केबल से होती है जिसे यूजर जैसे ही अपने फोन या लैपटॉप को चार्ज करने के लिए कनेक्ट करता है तो इसके अंदर छुपा हुआ चिप एक्टिवेट हो जाता है। इसके बाद इंटरनेट के जरिए हैकर से डिवाइस कनेक्ट हो जाता है। डिवाइस से कनेक्ट होने के बाद हैकर आपके डिवाइस पर की जाने वाली हर टाइपिंग, पासवर्ड और एक्टिविटी को देख सकते हैं। 

Leave a Reply

Required fields are marked *