India-China Relations | बॉर्डर पर तनाव कम! भारत-चीन संबंध सुधरने पर पूर्व सेना प्रमुख नरवणे ने जताई खुशी

India-China Relations | बॉर्डर पर तनाव कम! भारत-चीन संबंध सुधरने पर पूर्व सेना प्रमुख नरवणे ने जताई खुशी

भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने गुरुवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवादों को सुलझाने के लिए दो समूह गठित किए जाएँगे। शू ने बताया कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी की दो दिवसीय नई दिल्ली यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 10 बिंदुओं पर सहमति बनी है। भविष्य में देखना होगा की दोनों देशों के रिश्तों पर क्या असर पड़ता है। दोनों देशों के बीच ठीक होती स्थिति पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने अपनी खुशी जाहिर की है।

पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (सेवानिवृत्त) ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह ‘‘अच्छी बात’’ है कि भारत-चीन संबंधों में सुधार की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है तथा राजनीतिक, राजनयिक एवं सैन्य स्तर पर पारस्परिक संवाद एवं सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए कई पहल की गई हैं। जनरल नरवणे (सेवानिवृत्त) ने देर शाम यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, चीन भी हमारी सद्भावना का उसी प्रकार जवाब देगा।’’ उन्होंने चीन-भारत संबंधों में सुधार के हालिया प्रयासों के बीच यह टिप्पणी की।

भारत और चीन ने ‘‘स्थिर, सहयोगात्मक और दूरगामी’’ संबंधों के लिए कई कदमों की मंगलवार को घोषणा की जिनमें सीमा पर संयुक्त रूप से शांति बनाए रखना, सीमा व्यापार को फिर से खोलना, निवेश प्रवाह को बढ़ावा देना और सीधी उड़ान संपर्क सेवा जल्द से जल्द बहाल करना शामिल है। जनरल नरवणे (सेवानिवृत्त) ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि भारत और चीन के बीच हो रहे बदलाव और बातचीत की वर्तमान गति किसी घटना के कारण हम पर थोपी गई है। हम चीन के साथ हमेशा से अच्छे संबंध चाहते थे।’’


उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि भारत और चीन सीमा विवाद पर चर्चा को लेकर ‘‘आगे बढ़ रहे हैं।’’ पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘यह एक सीमा है, सरहद नहीं और सीमा की तरह, यह बातचीत के लिए खुली है... कुछ हद तक लेन-देन संभव है।’’ नरवणे ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि पिछले कुछ हफ्तों में चीन के साथ हमारे संबंध बेहतर हो रहे हैं, राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तरों पर कई पहलों की घोषणा की गई है ताकि आगे बढ़ने के साथ-साथ हमारे संबंध और बेहतर हो सकें।


Leave a Reply

Required fields are marked *