Aadhaar Card पर लगी तस्वीर बदलना चाहते हैं? इन आसान तरीकों से बदल सकते हैं

Aadhaar Card पर लगी तस्वीर बदलना चाहते हैं? इन आसान तरीकों से बदल सकते हैं

अगर आप भी आधार कार्ड में लगी फोटो को बदलना चाहते हैं तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। UIDAI ने आधार में फोटो अपडेट करने के लिए एक सरल और किफायती प्रोसेस बनाया है। आपको सीधे अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होता है, जहां सिर्फ कुछ रुपये का मामूली शुल्क देकर आप अपनी तस्वीर बदलाव कर सकते हैं। 



अगर आप भी आधार कार्ड में लगी फोटो को बदलना चाहते हैं तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। UIDAI ने आधार में फोटो अपडेट करने के लिए एक सरल और किफायती प्रोसेस बनाया है। आपको सीधे अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होता है, जहां सिर्फ कुछ रुपये का मामूली शुल्क देकर आप अपनी तस्वीर बदलाव कर सकते हैं। 


आधार कार्ड में फोटो बदलने का कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है। 


आधार कार्ड में फोटो चेंज करने का कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है। आपका नया फोटो वहीं लाइव क्लिक किया जाता है। 


100 रुपये का लगेगा चार्ज


UIDAI ने हाल ही में आधार अपडेट कराने के चार्ज तय किए हैं। जिसमें फोटो अपडेट पर 100 रुपये का शुल्क लगेगा। इसे केंद्र पर भुगतान करना होता है। 


फोटो बदलने के चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स


आधार में फोटो बदलवाने के लिए आपको कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं, केवल आधार कार्ड ही ले कर जाएं। अपडेट होने में लगभग 30दिन का समय लगता है जिसके बाद आप ऑनलाइन अपना अपडेट किया हुआ ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। 


आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने का प्रोसेस


अपने पास का आधार सेंटर सर्च करें- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या सुधार केंद्र खोजें। ये प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं हो सकती, इसलि सीधे केंद्र जाना जरूरी है। 


     


केंद्र पर जाकर Enrolment/Correction Form भरें ये फॉर्म UIDAI वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है या केंद्र पर मिलता है। इसे भरकर जमा करें। आपको अपनी बायोमेटिक्स से पहचान करानी पड़ी सकती है। 


लाइव फोटो क्लिक


आपका नया फोटो वहां मौजूद कर्मचारी लाइव कैमरे से क्लिक करेगा कोई व्यक्तिगत फोटो देने की जरूरत नहीं है। 


पेमेंट करें और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त करें


इसके बाद 100 रुपये का पेमेंट करें। अब फॉर्म सबमिट करते समय एक URN (Update Request Number) मिलता है इसे संभाल कर रखें क्योंकि ये आपके अपडेट की स्थिति ट्रैक करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। आमतौर पर अपडेट में 30 दिन लगते हैं, लेकिन कभी-कभी 90 दिन भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *