अमेठी में नाले में डूबने से युवक की मौत

अमेठी में नाले में डूबने से युवक की मौत

अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के सरदार गंज गांव में नाले में डूबने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गांव सरदार गंज निवासी विनोद कुमार (28) शुक्रवार को नाले में मछली पकड़ने गया था।

पुलिस ने कहा कि पानी अधिक होने के कारण विनोद नाले में डूब गया और उसकी मौत हो गई। थाना मोहनगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Leave a Reply

Required fields are marked *