पिंपरी-चिंचवड में शुक्रवार को ‘ऑप्टिकल फाइबर’ केबल बिछाते समय सीवर के अंदर दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यहां एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना निगडी इलाके में हुई।
मृतकों की पहचान दत्ता होलारे, लखन धावरे और साहेबराव गिरसेप के रूप में हुई है और ये सभी संविदाकर्मी थे। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वे सीवर का निरीक्षण करने के लिए नीचे उतरेऔर इस दौरान उनकी दम घुटने से मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है।