IGRS के मार्फ़त अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे सांसद और विधायक , चिट्ठी पर ध्यान नही दे रहे अफसर ?

IGRS के मार्फ़त अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे सांसद और विधायक , चिट्ठी पर ध्यान नही दे रहे अफसर ?

उत्तरप्रदेश

सांसद और विधायक को अगर कोई काम करवाना होगा जनहित में या व्यक्तिगत गैर व्यक्तिगत तो वो सीधा सीएम से लेकर बड़े छोटे अफसरों से बोल सकते हैं या चिट्ठी पत्री कर सकते हैं , उनके पत्रों को ठंडे बस्ते में कैसे डाल सकते हैं अफसर लोग।

ठंडे बस्ते में पड़े हैं पत्र या अनसुना किया गया है इसलिए अब सांसद विधायक को भी IGRS / जनसुनवाई एप्लिकेशन का सहारा लेना पड़ा है । हरदोई जिले की सांडी विधानसभा के विधायक प्रभाष कुमार ने एक बारात घर बनवाने के लिए IGRS पर अपनी बात दर्ज करवाई है जिसका निस्तारण DPRO को करना है , मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने एक चौराहे के नामकरण और एक मूर्ति लगवाने की खातिर IGRS पर शिकायत दर्ज करवाई है । इन शिकायतों का निस्तारण 9 अगस्त को होना है , कितना होगा ये जानने में रुचि रहेगी ।

आम और खास सब बराबर हैं वाकई इस निज़ाम में  ।



 vmp2sb
romnik2012@code-gmail.com, 09 August 2025

 5yhxkw
mattyawckml@chahcyrans.com, 11 August 2025

 04gusj
veita@btcmod.com, 14 August 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *