WhatsApp पर चैट को ऐसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके पर्सनल मैसेज

WhatsApp पर चैट को ऐसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके पर्सनल मैसेज

मैसेजिंग ऐप के तौर पर WhatsApp का इस्तेमाल पूरी दुनिया में होता है। लेकिन डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस दौर में प्राइवेसी बहुत ज्यादा कम हो गई है। वहीं WhatsApp पर यूजर्स बातचीत करने से लेकर फोटो, वीडियो और दस्तावेज शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा निर्भर करते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा करने के लिए WhatsApp अपने फीचर्स में अपग्रेड करता रहता है। ऐसा ही WhatsApp का एक टूल है जो कि यूजर्स के डाटा को सुरक्षित करता है। इस फीचर को चैट लॉक कहा जाता है। जो कि ग्रुप चैट से लेकर कुछ खास बातचीत लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है।

अगर आप भी अपनी WhatsApp चैट की प्राइवेसी को लेकर चिंता में रहते हैं तो आप अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में पासकोड सेट कर लेना चाहिए।


WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक


सबसे पहले आपको अपने फोन पर WhatsApp ऐप खोलनी है।

अब आपको उस चैट पर लॉन्ग टैप करना है जिसे आप लॉक या अनलॉक करना चाहते हैं।

उसके बाद ऊपर दाईं ओर नजर आ रहे थ्री-डॉट पर टैप करना है।

अब आपको लॉक चैट ऑप्शन का चयन करना है।

ये करने के बाद आपकी चैट लॉक्स चैट्स सेक्शन में सबसे ऊपर आ गई है। उन चैट्स को देखने के लिए लॉक्ड चैट्स पर टैप करना है और देखने के लिए अपना पासवर्ड या फेस आईडी दर्ज करना है। सामान स्टेप्स को फॉलो करके आप अनलॉक चैट ऑप्शन का चयन करके भी चैट्स को अनलॉक कर सकते हैं। इस फीचर को सेटअप करने के बाद अब आप एक सीक्रेट कोड भी बना सकते हैं, जो आपके डिवाइस के पासकोड से अलग होगा।


WhatsApp पर लॉक्ड चैट्स के लिए सीक्रेट कोड कैसे बनाएं


आपको सबसे पहले ऊपर की ओर नजर आ रहे लॉक्ड चैट्स ऑप्शन पर जाना है।

फिर सेटिंग्स या थ्री डॉट पर टैप करने के बाद आपको सीक्रेट कोड पर टैप करना है।

अब आप एक सीक्रेट कोड क्रिएट कर सकते हैं।

कोड क्रिएट करने के बाद कंफर्म करना है। 

Leave a Reply

Required fields are marked *