छांगुर ने ईडी के सामने किए अहम खुलासे, पाकिस्तान से फंडिंग की बात कबूली

छांगुर ने ईडी के सामने किए अहम खुलासे, पाकिस्तान से फंडिंग की बात कबूली

लखनऊ-छांगुर बाबा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे सामने आए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, रिमांड के चौथे दिन छांगुर ने ईडी के सामने स्वीकार किया कि उसे पाकिस्तान समेत कई विदेशी देशों से आर्थिक मदद प्राप्त हुई थी। पूछताछ के दौरान उसने यह भी कबूला कि दुबई यात्राओं के लिए उसके मददगारों ने पूरा इंतजाम किया था।


छांगुर ने दुबई में रहने वाले अपने कई संपर्कों और नेटवर्क का भी खुलासा किया है, जिससे ईडी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े फंडिंग नेटवर्क की पड़ताल में बड़ी मदद मिल रही है। प्रवर्तन निदेशालय आज भी उससे कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि पूछताछ का दायरा और गहराया जाएगा।


इधर, छांगुर की ईडी कस्टडी रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही है। छांगुर को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया था। ईडी अब इस मामले में नवीन और नीतू नामक संदिग्धों से भी पूछताछ की तैयारी में है। नवीन को रिमांड पर लेने के लिए एजेंसी ने अदालत में अर्जी दाखिल कर दी है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।


 4r8u89
marwanb91@code-gmail.com, 01 August 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *