घूमना फिरना किसे नहीं पसंद है….हमारी कोशिश ही यहीं होती है. कि हम देश और दुनिया का कोई कोना घूमने से छूट न जाए….इसी बात पर उत्तराखंड के मसूरी से जुड़ी एक बड़ी खबर हम आपको बताने जा रहे है…..
दरअसल, उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए एक नई व्यवस्था लागू कर दी है। विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि अब मसूरी आने से पहले सभी पर्यटकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इस फरमान के पीछे प्रशासन ने मसूरी में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक के दबाव को वजह बताया है।
नई व्यवस्था के तहत पर्यटकों को आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पर्यटन विभाग ने आज से यह व्यवस्था लागू कर दी है और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण के आंकड़े रियल टाइम में लाइव दिखाए जाएंगे, ताकि भीड़ नियंत्रण में मदद मिल सके।
इसके साथ ही ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकगनीशन (ANPR) कैमरे भी मसूरी के विभिन्न प्रवेश मार्गों पर लगाए गए हैं, जिससे बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों की पहचान की जा सके। उल्लेखनीय है कि मसूरी में हर साल 20 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं, जिससे ट्रैफिक और संसाधनों पर भारी दबाव पड़ता है।