सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर की अपने कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि , पार्टी कार्यक्रम की तैयारी के दौरान जान गंवा देने वाले कार्यकर्ता के नाम पर बनेगी सड़क

सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर की अपने कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि , पार्टी कार्यक्रम की तैयारी के दौरान जान गंवा देने वाले कार्यकर्ता के नाम पर बनेगी सड़क

उत्तरप्रदेश

सुभासपा के नेता अरविंद राजभर का हरदोई में एक कार्यक्रम प्रस्तावित था , कार्यक्रम की तैयारी में सुभासपा के कार्यकर्ता लगे थे , तैयारी करवाकर देर रात सुभासपा के हरदोई जिलाध्यक्ष रहे धर्मसिंह पिहानी से हरदोई वापस आ रहे रहे कि रास्ते मे हादसा हो गया और धर्मसिंह का एक हफ्ते के इलाज के बाद दुःखद निधन हो गया । सुभासपा के बड़े नेता धर्मसिंह के परिवार के साथ खड़े रहे । 

अब सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी के अनुरोध पर पंचायती राज मंत्री और सुभासपा सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ता धर्मसिंह के नाम पर उनके गांव को मेन रोड से जोड़ती हुई 2 किलोमीटर लंबी सड़क बना देने का आदेश दे दिया है । अपने नेताओं के लिए   दरी कालीन कुर्सी मेज लगाने सजाने वाले एक सामान्य कार्यकर्ता के नाम पर सड़क बनाने का आदेश देकर ओम प्रकाश राजभर ने अपने कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि दी है । 

बीजेपी के बड़े नेताओं को ओमप्रकाश राजभर और सुनील अर्कवंशी से सीखना चाहिए कि कार्यकर्ता को देवतुल्य कह देने भर से उनकी पीड़ा दूर नही होगी , उन्हें मनुष्य तुल्य समझकर ही उनकी पीड़ा को समझ लें तो काफी होगा । तस्वीर में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी हैं और सड़क हादसे में जान गंवा देने वाले धरम सिंह हैं ।

अभिनव द्विवेदी 



 Very energetic blog, I loved that a lot. Will there be a part 2?
julissagoudie@yahoo.it, 18 August 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *