दो वाहनों की टक्कर में चार महिलाओं की मौत, 10 लोग घायल

दो वाहनों की टक्कर में चार महिलाओं की मौत, 10 लोग घायल

राजस्थान के करौली जिले में सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक वैन और एक अन्य वाहन की आमने सामने की भिड़ंत में चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि हादसा करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव के पास हुआ। करौली सदर थाने के एएसआई सुमेर सिंह ने बताया कि करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव में रैमजा की बगीची के पास वैन सामने से आ रहे ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे वाहन से टकरा गई।


उन्होंने बताया कि हादसे में गुड्डी (30), कमला (45), मछला (45) और शकुंतला (60) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 oxsbga
ransan@apotekberjalan.com, 27 July 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *