मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर होटलों के बाहर गुजराती में लिखे साइनबोर्ड हटाए

मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर होटलों के बाहर गुजराती में लिखे साइनबोर्ड हटाए

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मराठी साइनबोर्ड के इस्तेमाल की मांग को लेकर ठाणे और पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित कई होटलों के बाहर गुजराती में लिखे साइनबोर्ड जबरन हटा दिए।

स्थानीय सूत्रों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र का पालघर जिला गुजरात की सीमा से लगा हुआ है। यह प्रदर्शन राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी को अनिवार्य किए जाने को लेकर उठे विवाद के तुरंत बाद शुरू हुआ।


सूत्रों ने बताया कि मनसे समर्थकों ने हलोली गांव के पास एक होटल के बाहर गुजराती में लिखा साइनबोर्ड तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कई होटलों ने गुजराती में लिखे अपने बोर्ड काले कपड़े से ढक दिए हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *