PAN 2.0 डाउनलोड किया तो हो जाएगा नुकसान, सरकार ने दी चेतावनी, जानें यहां पूरी जानकारी

PAN 2.0 डाउनलोड किया तो हो जाएगा नुकसान, सरकार ने दी चेतावनी, जानें यहां पूरी जानकारी

पैन कार्ड स्कैम को लेकर भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है। सरकार ने कुछ दिनों पहले PAN 2.0 CARD लॉन्च किया है। स्कैमर्स इसी का फायदा उठाते हुए टैक्सपेयर्स को नया अपडेट PAN 2.0 कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमेल भेज रहे हैं। सरकार का कहना है कि उनकी ओर से ऐसे कोई ईमेल नहीं भेजे जा रहे हैं, जिसमें कार्ड धारक को PAN 2.0 डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है।

इनकम टेक्स डिपार्टमेंट और पीआईबी ने अलर्ट जारी किया है कि केवल ऑफिशियल सरकारी पोर्टल में ही पैन कार्ड से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध हैं।


साथ ही अनजान ईमेल, कॉल या एसएमएस पर आए लिंक पर भरोसा न करें और इन पर क्लिक कर पैन कार्ड न डाउनलोड करें और न ही अपडेट करें। यहां जानें पैन कार्ड से जुड़े स्कैम के बारे में।


PAN 2.0 कार्ड स्कैम?


पैन कार्ड से जुड़े स्कैम में यूजर्स को अनजान मेल आईडी से मेल भेजे जा रहे हैं। इन मेल के सब्जेक्ट में PAN 2.0 Cards लिखा हुआ है और अंदर यूजर्स को कुछ संदिग्ध लिंक मिलते हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की फेक्ट चेक यूनिट ने इस तरह की मेल को धोखाधड़ी बताते हुए यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है।


पीआईबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस तरह के किसी भी मेल, कॉल या मैसेज पर रिस्पॉन्स नहीं करने को कहा है, जिसमें यूजर्स से उनकी फाइनेंशियल या निजी डेटा मांगा जाता है।


साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी साफ किया है कि वह टैक्स पेयर्स से ईमेल पर किसी तरह का पर्सनल डेटा या फाइनेंशियल डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी नहीं मांगता है। इसके साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ईमेल लिंक के जरिए पैन कार्ड या ई-पैन कार्ड नहीं भेजता है।


सरकार ने ये साफ किया है कि कोई ई-पैन सर्विस सिर्फ और सिर्फ वेरिफाइड सरकारी पोर्टल पर मौजूद रहती हैं। इन सेवाओं को थर्ड पार्टी लिंक या ईमेल के जरिए उपलब्ध नहीं करवाया जाता है। 

Leave a Reply

Required fields are marked *