WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज को ऐसे पढ़ें, यहां जानें स्मार्ट ट्रिक

WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज को ऐसे पढ़ें, यहां जानें स्मार्ट ट्रिक

WhatsApp का इस्तेमाल अब भारत समेत पूरी दुनिया में किया जा रहा है। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस ऐप में एक के बाद एक नए फीचर्स ऐड कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस ऐप के अंदर कुछ कमाल के फीचर्स भी जोड़े हैं जिससे प्राइवेसी काफी बढ़ गई है। मौजूदा समय में ये ऐप कम्युनिकेशन के लिए एक बेहतर विकल्प बन गया है। मजबूत प्राइवेसी फीचर्स के कारण से ही आज लोग इस ऐप को इतना पंसद करते हैं। 

हालांकि, ऐप के कुछ फीचर्स कभी-कभी कुछ यूजर्स को परेशान भी करते हैं। इन्हीं में से एक है कंपनी द्वारा पेश किया गया Delete For Everyone फीचर, जिसकी मदद से आप अपना मैसेज दूसरे व्यक्ति को भेजने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं। कुछ लोग कभी-कभी किसी को परेशान करने के लिए भी मैसेज भेजने के बाद डिलीट कर देते हैं। ऐसे में बार-बार पूछने पर भी वो ये नहीं बताते हैं कि उन्होंने डिलीट किया है। ऐसे में आप फोन के ही एक हिडन सेटिंग को ऑन करके इन डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं। 


WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखें


कुछ समय पहले गूगल ने नोटिफिकेशन हिस्ट्री नाम से एक बेहतरीन फीचर पेश किया था, जिसकी मदद से आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं, आपके कौन से मैसेज कब और किस प्लेटफॉर्म से मिला इसे ऑन करके आप जान सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप डिलीट हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं। हालांकि, कभी-कभी ये फीचर ठीक से काम नहीं करता लेकिन ज्यादातर मामलों में ये डिलीट हुए मैसेज को नोटिफिकेशन में दिखा देता है। 




इन स्टेप को करें फॉलो


इसके लिए सबसे पहले तो अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।


अब आपको नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन में जाना है। 


इधर आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर नोटिफिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन दिख जाएगा।  


अब इस नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन कर लें। 


इतना करते ही आप 24 घंटे तक WhatsApp कि डिलीट मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं। 

Leave a Reply

Required fields are marked *