केरल के ‘लॉज’ में महिला की गला घोंटकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

केरल के ‘लॉज’ में महिला की गला घोंटकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

केरल में एर्णाकुलम जिले के एक ‘लॉज’ में 34 वर्षीय महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में महिला का शव मिला, उसी कमरे से नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी बीनु (35) नेरयमंगलम गांव का रहने वाला है। सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला अखिला और बीनु के बीच प्रेम संबंध थे। पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि रविवार रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो हत्या का कारण बना।


मीडिया द्वारा दी गई खबरों के मुताबिक, बीनु ने अखिला का शव अपने मित्रों को वीडियो कॉल के जरिए दिखाया, जिसके बाद उसके मित्रों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। अलुवा पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल उनकी हिरासत में है और गहन पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *