उत्तरप्रदेश
हरदोई जिले के एक थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी को अनजान व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करने और फिजिकल रिलेशन बनाने के बदले में स्कूटी गिफ्ट में देने का ऑफर देने का मामला सामने आया है। वाट्सएप पर फोन और वाट्सएप कॉल कर परेशान करने का भी आरोप है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिले के बिलग्राम सर्किल के एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने तहरीर दी है। इसमें कहा, एक युवक उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है। सिपाही का दावा है कि वह युवक को नहीं जानती है। अश्लील बात करने को कहता है और अश्लील फोटो की मांग करता है
खुद को पुलिस अफसरों का करीबी बताकर भी दबाव बनाने की कोशिश की। शारीरिक संबंध स्थापित करने पर स्कूटी उपहार में देने की बात कही। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। सिपाही ने पांच अलग-अलग मोबाइल नंबरों से वाट्सएप वीडियो कॉल आने का आरोप लगाया है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह सब शहर कोतवाली क्षेत्र के कौशलपुरी निवासी दीपक सिंह कर रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।