पत्रकार की पौत्री ने पूरी की IIT खड़गपुर से अपनी PHD , इस विषय से किया देश का पहला शोध

पत्रकार की पौत्री ने पूरी की IIT खड़गपुर से अपनी PHD , इस विषय से किया देश का पहला शोध

उत्तरप्रदेश

आईआईटी खड़गपुर से हरदोई की बेटी मानसी पाठक को डॉक्टरेट की उपाधि, ग्रामीण वायु प्रदूषण पर देश का पहला बड़ा शोध

हरदोई जनपद की मानसी पाठक जो कि वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र पाठक की पौत्री और अचल पाठक व रमा पाठक की पुत्री हैं ,  को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर से डॉक्टरेट (PhD) की उपाधि प्रदान की गई है। मानसी की मां रमा ग्राम प्रधान भी हैं ।

उनका शोध विषय था:

ग्रामीण भारत में वायुमंडलीय प्रदूषण : स्रोत, कारक, रुझान और निहितार्थ

जो भारत में ग्रामीण वायु प्रदूषण पर किया गया पहला वैज्ञानिक और व्यापक अध्ययन माना जा रहा है। यह शोध आईआईटी खड़गपुर के कोरल (CoRAL) केंद्र में प्रो. जयनारायणन कुट्टिप्पुरथ के निर्देशन में पूर्ण हुआ।

अपने शोध कार्यकाल के दौरान मानसी ने 8 शोध लेख अंतरराष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता वाली पत्रिकाओं में प्रकाशित किए, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, केमोस्फीयर, जर्नल ऑफ हैज़र्डस मैटेरियल्स एडवांसेज, तथा एनवायरनमेंटल साइंस: प्रोसेसेस एंड इम्पैक्ट्स प्रमुख हैं।

डॉक्टरेट समिति में प्रो. किंसुक नस्कर (अध्यक्ष), प्रो. रेंजी रेमेसन, प्रो. अभिषेक राय, और प्रो. प्रणब देब शामिल थे।

मानसी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरदोई के सेंट जेवियर स्कूल से प्राप्त की, इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक किया और फिर आईआईटी खड़गपुर में पीएचडी के लिए चयनित हुईं। उनके दादा रमेश चंद्र पाठक, हरदोई के वरिष्ठ पत्रकार और उद्यमी हैं। मानसी के चाचा प्रशांत पाठक भी हरदोई जनपद के वरिष्ठ पत्रकार हैं ।

आईआईटी खड़गपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में मानसी पाठक को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि अपने जन्मस्थान हरदोई जनपद के साथ पूरे देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। हमारी टीम खंज़र सूत्र की तरफ से मानसी और उनके परिवार को बहुत सी बधाई और शुभकामनाएं ।





 yv2jz9
ajvazovaskijo@gomigoofficial.com, 16 July 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *