New Delhi: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की कितनी है नेटवर्थ? रिटायरमेंट के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई

New Delhi: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की कितनी है नेटवर्थ? रिटायरमेंट के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी 44 वर्ष के हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद से आईपीएल में खेल रहे हैं. विकेट के पीछे धोनी की बिजली से तेजी आज भी बरकरार है. फिटनेस ऐसी की युवा भी शरमा जाएं. युवाओं के खेल कहे जाने वाले टी20 क्रिकेट में धोनी ग्राउंड पर जिस तेजी से रन चुराते हैं, उससे उनकी बेहतरीन फिटनेस का पता चलता है. आईपीएल से माही करोड़ों की कमाई करते हैं. सीएसके ने धोनी को आईपीएल 2025 में 4 करोड़ में रिटेन किया था. धोनी के पास महंगी गाड़ियां और बाइक्स हैं. उनके पास रांची और देहरादून में आलीशान घर है. इसके अलावा उनके पास और भी कई प्रॉपर्टी हैं. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने 16 साल के इंटनेशनल क्रिकेट करियर में बीसीसीआई से सैलरी के तौर पर लगभग 50 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की नेटवर्थ लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा है. उन्होंने ये संपत्ति क्रिकेट, विज्ञापनों और व्यावसायिक उपक्रमों से अर्जित की है. रिपोर्ट के मुताबिक धोनी साल 2008 से लेकर 2025 तक आईपीएल से 192.84 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.यह प्रति सीजन औसतन 10.71 करोड़ है. माही आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर सुपर स्टार बने हुए हैं. धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी. उन्होंने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई के सालाना अनुबंधों और मैच फीस के जरिए मोटी कमाई की. प्रतिभा के धनी धोनी बीसीसीआई के ग्रेड ए में भी रहे जहां उन्हें सालाना 5 करोड़ सैलरी मिलती थी.

धोनी इन बड़ी कंपनियों के विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं

धोनी की कमाई का बड़ा हिस्सा बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन से आते हैं. इसके अलावा बिजनेस सेक्टर में किए गए निवेश का भी है. उन्होंने कई कंपनियों में इंवेस्ट किया है जहां से उसे खूब रिटर्न आता है. धोनी की मंथली इनकम लगभग 4 से 5 करोड़ के बीच है. रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके धोनी के पास इस समय लगभग 2 दर्जन कंपनियों के विज्ञापन हैं जिनमें एसबीआई, मास्टर कार्ड, जियो सिनेमा, बोल्ट, ओप्पो विंजो आदि शामिल हैं.

धोनी ने इन कंपनियों में निवेश किया है

एमएस धोनी ने खाताबुक, ड्रोन सर्विसेज स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस, प्रोटीन फूड स्टार्टअप शाका हैरी और प्री ओन्ड कार स्टार्टअप कार्स 24 में निवेश किया है. साल 2016 में माही ने खुद का फिटनेस और लाइफ स्टाइल क्लोथ ब्रांड सेवेन लॉन्च किया था.धोनी की इनकम में इमोटोराड और तोगडा राहो भी शामिल हैं जिसमें माही ने इंवेस्ट किया है.धोनी स्कूल की फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे. एक बार स्कूल की क्रिकेट टीम में विकेटकीपर की कमी हो गई. जिसके बाद कोच ने धोनी को कीपिंग के लिए कहा. फिर धोनी का मन क्रिकेट में रमता चला गया.

2 आलीशान घर, 43 एकड़ का फार्महाउस और होटल के मालिक भी हैं धोनी

एमएस धोन के पास रांची और देहरादून में करोड़ों का आलीशान घर है. इसके अलावा उनके पास रांची के पास 43 एकड़ में फैला एक फॉर्म हाउस है जिसमें वह फैमिली के साथ फुर्सत के पल बिताते हैं. धोनी के फार्महाउस में ऑर्गेनिक फॉर्मिंग होती है जिसमें स्ट्रॅाबेरी आदि शामिल है. धोनी का कड़कनाथ चिकन फार्मिंग भी सुर्खियों में रहता है.कड़क नाथ के चिकन को लगभग 1000 प्रति किलो बेचा जाता है.धोनी का रांची में ही एक होटल भी है जिसका नाम होटल माही रेजीडेंसी है.

धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है. 350 वनडे में कैप्टन कूल ने 10 शतकों और 73 अर्धशतकों की मदद से 10773 रन बनाए. 98 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम 1617 रन दर्ज हैं जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.धोनी ने बतौर विकेट कीपर टेस्ट में 256 कैच और 38 स्टम्पिंग किए हैा वहीं वनडे में उनके नाम 321 कैच और 123 स्टम्पिंग हैं. टी20 में उन्होंने 57 कैच और 34 स्टम्पिंग किए.

Leave a Reply

Required fields are marked *