पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. सलमान आगा इस पांच दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे. यह सीरीज 20 से 24 जुलाई के बीच मीरपुर और ढाका में खेली जाएगी. पाकिस्तान ने पिछली टी20 सीरीज भी बांग्लादेश के खिलाफ ही खेली थी. तब यह सीरीज पाकिस्तान में मई-जून में खेली गई थी जिसे मेजबान टीम ने 3-0 से जीता था.
पाकिस्तान की जिस टीम ने दो महीने पहले बांग्लादेश को हराया था, उसमें कई बदलाव हैं. शादाब खान ने हाल ही में कंधे की सर्जरी करवाई है और फिलहाल रिहैब में हैं. हारिस रऊफ हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं. वे इसी कारण सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के एमएलसी 2025 प्लेऑफ मैचों से बाहर हो गए हैं. इनके अलावा, इरफान खान, हसन अली, मोहम्मद वसीम और नसीम शाह को भी टीम से बाहर रखा गया है. पाकिस्तानी टीम के कोच माइक हेसन हैं. माइक हेसन के व्हाइट-बॉल कोच बनने के बाद यह पाकिस्तान की दूसरी टी20आई सीरीज है.
सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने का फायदा नए खिलाड़ियों को मिला है. टीम में शामिल किए गए मीडियम पेसर अहमद दानियाल और लेफ्ट-आर्म पेसर सलमान मिर्जा ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. लेफ्ट-आर्म रिस्टस्पिनर सुफियान मुकीम ने सिर्फ 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज हसन नवाज ने इस साल की शुरुआत में डेब्यू किया था और अभी तक सिर्फ आठ टी20 मैच खेले हैं. इसी प्रकार मीडियम पेसर अब्बास अफरीदी ने पिछले साल की शुरुआत में डेब्यू किया था और तब से 21 टी20आई खेले हैं.
पाकिस्तान की टीम में जिन युवाओं को मौका मिला है, उनमें से कुछ ने इस साल की शुरुआत में पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन किया था. अब्बास अफरीदी कराची किंग्स के लिए 11 पारियों में 17 विकेट झटके थे. सलमान मिर्जा ने लाहौर कलंदर्स के लिए सिर्फ चार मैचों में नौ विकेट लिए थे. नवाज क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए 10 पारियों में 399 रन बनाने वाले बैटर थे. उनका स्ट्राइक रेट 162.19 था.
पाकिस्तान की टी20 टीम: सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), साइम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम.