उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार को दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हादसा हो गया. यहां एक कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. इस हादसे में एक दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार की पिछली सीट पर बैठे उनके दो बेटे गंभीर रूप घायल हों गए. मृतकों की पहचान अमरोहा अभिसूचना विभाग में तैनात कांस्टेबल जव्वाद जैदी और उनकी पत्नी अर्शी के रूप में हुई है.
जो कार ट्रक से टकराई वो जव्वाद जैदी की बताई जा रही है. सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए गजरौला सीएचसी से मुरादाबाद रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि हाईवे पर खड़े ट्रक से कार के टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए.
ट्रक से कार के टकराने की आवाज थी बहुत तेज
हादसे के दौरान ट्रक से कार के टकराने की आवाज इतनी तेज थी की पांच सो मीटर दूर बैठे लोगों ने उसे सुना. कार में सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मुजफ्फरनगर जिले के थाना खतौली क्षेत्र के गांव गालिबपुर के रहने वाले अमरोहा अभिसूचना विभाग में तैनात मृतक कांस्टेबल जव्वाद जैदी 38 वर्ष के थे. जव्वाद जैदी 3 दिन की छुट्टी बिताने के बाद सोमवार को अमरोहा ड्यूटी पर वापस लोट रहे थे, तभी वो परिवार संग सड़क हादसे का शिकार हो गए.
तीन महीने पहले सिंगर की कार ट्रक से टकराई थी
राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर हाईवे किनारे ठीक इसी तरह खड़ा ट्रक तीन माह पहले सिंगर पवनदिप के साथ हुए सड़क हादसे का कारण भी बना था. हाईवे पर सीओ दफ्तर के नजदीक खड़े ट्रक से सिंगर पवनदीप की कार टकरा गई थी. इस हादसे में पवनदीप और उनके अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनको बेहतर इलाज के लिए पहले मुरादाबाद रेफर किया गया था, लेकिन बाद में हालत नाजुक देख दिल्ली ले जाया गया था.