चरमसुख पाने के लिए युवती ने प्राइवेट पार्ट में डाल ली बोतल , जान पर बन आयी आफत

चरमसुख पाने के लिए युवती ने प्राइवेट पार्ट में डाल ली बोतल , जान पर बन आयी आफत

सेक्स डिजायर के चलते युवती की आंत में मॉइस्चराइजर की बोतल फंस गई । युवती  ने बोतल अपने प्राइवेट पार्ट में डाली थी ।

हस्तमैथुन करने की चाहत में 27 साल की युवती ने माईश्चराईजर बोतल को निजी अंग में डाला था, अधिक उत्तेजना के चलते युवती ने बोतल अपने प्राइवेट पार्ट ज्यादा अंदर डाल दी जिससे वो अंदर ही फंसी रह गयी । इस घटना के बाद युवती पेट में दर्द और दो दिनों से शौच न होने की समस्या हुई। उसे निजी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि उसने यौन सुख की चाह में दो दिन पहले एक मॉइस्चराइजर की बोतल अपनी प्राइवेट पार्ट में डाली थी।

युवती पहले अपने नजदीकी अस्पताल गई थी, जहां डॉक्टरों ने बोतल निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इसके बाद उसका पेट का एक्स-रे किया गया, जिसमें बोतल प्राइवेट पार्ट के ऊपरी हिस्से में फंसी हुई दिखाई दी। युवती की गंभीर हालत और आंत फटने की आशंका को देखते हुए उसे तुरंत रात में सर्जरी के लिए ले जाया गया।

सर्जरी टीम में डॉ. तरुण मित्तल, डॉ. आशीष डे, डॉ. अनमोल आहूजा, डॉ. श्रेयष मंगलिक और एनेस्थेटिस्ट डॉ. प्रशांत अग्रवाल शामिल थे। सिग्मॉइडोस्कोपी की मदद से बोतल को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। इस प्रक्रिया से पेट या आंत को नहीं काटना पड़ा, जिससे मरीज को कम दर्द और जल्दी ठीक होने में मदद मिली।


Leave a Reply

Required fields are marked *