विराट कोहली तो हुए रिटायर, अब उनका बड़ा रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत तोड़ने की फिराक में

विराट कोहली तो हुए रिटायर, अब उनका बड़ा रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत तोड़ने की फिराक में

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ऋषभ पंत ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए दो लगातार शतक जमा दिए. 5 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में धमाका करने के बाद अब उनके पास पूर्व कप्तान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. इंग्लैंड के खिलाफ अगर ऋषभ पंत ने दूसरे मैच में सेंचुरी जमाई तो उनका रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा. इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने का टेस्ट रिकॉर्ड खतरे में है.

भारत के टेस्ट उप-कप्तान ऋषभ पंत एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर नजर गड़ाए उतरेंगे. लीड्स टेस्ट की दोनों पारी में सेंचुरी जमाने के बाद उनके दूसरे मुकाबले में भी ऐसे ही खेल की उम्मीद होगी. हालांकि ये शतकीय पारी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाई. 371 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने जीत हासिल की.

पंत तोड़ देंगे कोहली का रिकॉर्ड

कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा शतक (पांच) हैं. पंत ने भी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट शतक लगाए हैं. अगर पंत एजबेस्टन में एक और शतक लगाते हैं, तो वह कोहली को पीछे छोड़ देंगे. 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुने जाने से पहले ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अब इस फॉर्मेट में वो खेलते नजर नहीं आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ शामिल हो जाएंगे.

गिल बनाएंगे खास लिस्ट में जगह

वहीं टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी एक खास रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. अगर वो एक और शतक लगाते हैं तो वह इंग्लैंड की धरती पर भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे. गिल के नाम दो टेस्ट शतक हो जाएंगे. वो कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद इंग्लैंड में दो-दो शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *