स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज भेजने के लिए नहीं, बल्कि ये हमारी जिंदगी से जुड़ी बेहद अहम जानकारियों का खजाना बन चुके हैं. जैसे बैंक की डिटेल्स, पर्सनल फोटोज, आधार या पैन की कॉपी, पासवर्ड आदि सब कुछ इसमें सेव होता है. ऐसे में अगर आपके फोन की सिक्योरिटी में थोड़ी सी भी चूक होती है, तो हैकर्स इन चीजों का गलत फायदा उठा सकते हैं.
इन्हीं खतरों में से एक बड़ा खतरा Stingray Attack का होता है. ये एक ऐसा साइबर अटैक है जिसमें हैकर नकली मोबाइल टावर बनाता है और आपका फोन बिना जाने उस टावर से जुड़ जाता है. इसके बाद आपकी कॉल, मैसेज और पहचान से जुड़ी जानकारियां चोरी हो सकती हैं. अब इस खतरे से बचाने के लिए Android 16 में एक खास फीचर लाया जा रहा है.
Android 16 में क्या है नया सिक्योरिटी फीचर?
Google ने Android 16 में Mobile Network Security नाम से एक नया पेज लॉन्च किया है जो Safety Center के अंडर आता है. इस पेज को आप अपने फोन की Settings में जाकर Security & Privacy में देख सकेंगे.
इसमें दो खास ऑप्शन शामिल हैं
नेटवर्क नोटिफिकेशन, अगर आप इस सेटिंग को ऑन करते हैं, तो फोन आपको अलर्ट भेजेगा. जब आपका नेटवर्क एन्क्रिप्टेड (सेफ) से अनएन्क्रिप्टेड (अनसेफ) में बदलता है. कोई नेटवर्क आपके फोन की पहचान से जुड़ी जानकारी जैसे IMEI मांगता है.
ये ऑप्शन बाय डिफॉल्ट बंद होता है, लेकिन अगर आप इसे एक्टिव करेंगे, तो आपको साफ-साफ नोटिफिकेशन मिलेगा.
2G नेटवर्क सेफ्टी
ये ऑप्शन आपको 2G नेटवर्क को पूरी तरह बंद करने का ऑप्शन देता है. क्योंकि 2G नेटवर्क आज के समय में सबसे अनसेफ माने जाते हैं और Stingray अटैक इन्हीं पर सबसे आसानी से होता है. ये सेटिंग भी डिफॉल्ट तरीके से बंद रहती है, लेकिन स्टार्ट करके आप खुद को बेहतर सेफ्टी दे सकते हैं.
किन फोन में मिलेगा ये फीचर?
ये फीचर केवल उन फोनों में काम करेगा जिनमें Android 16 पहले से ही इनबिल्ट हो. साथ ही फोन में Android का Radio HAL 3.0 ड्राइवर होना जरूरी है. जिन पुराने फोनों को बाद में Android 16 का अपडेट मिला है, उनमें ये फीचर मिलेगा या नहीं फिलहाल इसकी अपडेट सामने नहीं आई है. फिलहाल Google Pixel फोनों में भी ये फीचर दिख नहीं रहा है.
क्या हर फोन में मिलेगा ये फीचर?
Google ने साफ किया है कि हर स्मार्टफोन कंपनी खुद तय करती है कि वो कौन-कौन से फीचर अपने फोन में देगी. इसलिए हो सकता है कि कुछ मोबाइल ब्रांड्स इस सेफ्टी फीचर को अपने डिवाइसेज में न दें.
Google पहले भी कर चुका है कोशिश
Android 15 में Google ने ये फीचर दिया था कि जब भी कोई नेटवर्क फोन के पहचान नंबर की मांग करता था, तो यूजर को अलर्ट मिल जाए. Android 12 में 2G नेटवर्क को पूरी तरह बंद करने का ऑप्शन जोड़ा गया था.