दिल्ली स्थित पीतमपुरा के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की बिल्डिंग धू धू कर जली, दो फ्लोर में लगी आग

दिल्ली स्थित पीतमपुरा के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की बिल्डिंग धू धू कर जली, दो फ्लोर में लगी आग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बड़ी आग लग गई है। ये आग बड़ी भयंकर थी। दिल्ली के पीतमपुरा स्थित ये कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का है। इस कॉलेज में लगी आग को बुझाने के लिए 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर लगाया गया है। राहत है कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के अधिकारी की मानें तो कॉलेज की पहली मंजिसल पर बनी लाइब्रेरी में ये आग लगी थी। अब घटना स्थल पर कूलिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली में बीते कई दिनों से तापमान बेहद अधिक हो गया है। तापमान बढ़ने के कारण लोग गर्मी से बेहद परेशान है। गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
राहत रही कि जिस समय कॉलेज की लाइब्रेरी में आग लगी तब वहां कोई छात्र या स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। जैसे ही दमकल विभाग को आग लगने की घटना का पता चला वैसे ही दमकल विभाग भी एक्टिव हुआ। तत्काल दमकल की गाड़ियों को कॉलेज भेजा गया। इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियनों ने भी सतर्कता बरती और आग को अन्य जगहों पर फैलने से रोका। गर्मी में लगने वाली आग से बचने के लिए एहतियात बरतनी जरुरी है। लोगों को सतर्क रहना चाहिए। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी अधिक बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Required fields are marked *