अमेठी में तूफान के दौरान दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

अमेठी में तूफान के दौरान दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

अमेठी जिले के भरारला गांव में तेज आंधी तूफान के दौरान दीवार गिरने से मलबे में दबकर 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान बरतला गांव निवासी फूलमती के रूप में की गई है।

वह बृहस्पतिवार शाम को अपने खेत में ट्यूबवेल देखने गई थी तभी अचानक आए तूफान के दौरान पास की एक दीवार गिरने से वह मलबे में दब गईं। पीपरपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) रामराज कुशवाहा ने कहा, ‘‘तेज हवाओं के बीच ट्यूबवेल के पास की दीवार अचानक गिर गई जिससे महिला मलबे के नीचे दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अमेठी के उप जिलाधिकारी को घटना की जानकारी दे दी गई है।



 0m91i3
ajvazovaskijo@gomigoofficial.com, 18 April 2025

 p2xgak
hatty2001@murahpanel.com, 20 April 2025

 i96ave
aurorabnkwy@gmailbrt.com, 22 April 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *