यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में कॉंलेज के जीएम की मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में कॉंलेज के जीएम की मौत

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक कॉलेज के मानव संसाधन (एचआर) विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि नॉलेज पार्क स्थित ‘आईटीएस डेंटल कॉलेज’ के एचआर विभाग में महाप्रबंधक रोहित राज शनिवार देर रात अपनी कार में सवार होकर नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे थे तभी यमुना एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।


उन्होंने बताया कि जेवर पुलिस ने रोहित को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि रोहित गाजियाबाद के मोदीनगर के निवासी थे।


उसने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है लेकिन अभी ट्रक चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।


 jerhcj
ransan@apotekberjalan.com, 14 April 2025

 cyer16
azizxkill1@setxko.com, 16 April 2025

 2kc9tq
friedenspfeifen@omggreatfoods.com, 17 April 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *