पकड़े गए नकल माफिया , प्रिंसिपल के घर पर लिखी जा रही थीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां

पकड़े गए नकल माफिया , प्रिंसिपल के घर पर लिखी जा रही थीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां

शासन प्रशासन डाल डाल और नकल माफिया पात पात। सीसीटीवी की निगरानी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नजर और परीक्षा के इंतजाम के बाद भी केंद्र के बाहर तक प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दोनों निकल गईं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने यूपी के हरदोई जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ छापा डाल दिया । 

इस छापामार अभियान में एक परीक्षा केंद्र के बाहर दो महिला प्रश्न पत्र हल करते मिलीं, जबकि एक अन्य परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य आवास में 14 लोग प्रश्न पत्र हल करते मिले। प्रधानाचार्य आवास में 14 लोगों के पास 20 उत्तर पुस्तिकाएं भी मिली हैं। एसटीएफ ने सभी 16 साल्वरों को हिरासत में ले लिया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की शुक्रवार को सुबह की पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। इसी दौरान लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने कछौना क्षेत्र के कटियामऊ में जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज में छापा डाला। डीआईओएस बाल मुकुंद प्रसाद के साथ हुई कार्रवाई में प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक के आवास में ही 14 लोग उत्तर पुस्तिकाएं लिखते मिले। एसटीएफ ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। इन लोगों के पास 20 उत्तर पुस्तिकाएं मिलीं। हिरासत में लिए गए 14 लोगों में पांच पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इनमें से एक ने खुद को कॉलेज का शिक्षक बताया है। 

एसटीएफ की टीम ने दलेलनगर स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज में भी छापा डाला। वहां पर परीक्षा केंद्र के बाहर ही दो महिलाएं अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हल करते मिलीं। टीम ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। टीम ने दोनों केंद्रों पर साल्वर के पास मिली उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पत्र और अन्य सामग्री को सील कर दिया। डीआईओएस बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि एसटीएफ पकड़े गए लोगों को साथ ले गई है।

इस मामले में जिलाधिकारी हरदोई एमपी सिंह का कहना है कि - उप्र सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम-2024 में दी गई व्यवस्था और धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को इसकी जानकारी बैठक में ही दे दी गई थी। बावजूद इसके मनमानी और गड़बड़ी कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा।

Photo - Symbolic



 fhsi1g
ransan@apotekberjalan.com, 10 March 2025

 bt0ti1
stevescan@24hinbox.com, 16 March 2025

 54isla
vivzgnoras@email-temp.com, 17 March 2025

 vrNVTNc WnJuARo QMZwjBom SpoUTCJz
gasjotsr@testing-your-form.info, 21 March 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *