नई दिल्ली: श्रीलंका को टीम घोषित करने के 24 घंटे के भीतर बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाने वाले दुष्मंथा चमीरा टीम से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका के चीफ सेलेक्टर उपुल थरंगा ने बुधवार को यह जानकारी दी. मेजबान श्रीलंका ने भारत से टी20 सीरीज के लिए मंगलवार, 23 जुलाई को ही अपनी टीम घोषित की थी, जिसमें दुष्मंथा चमीरा का नाम शामिल था.
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें 2 अगस्त से वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करेंगी. श्रीलंका ने मंगलवार को टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.
श्रीलंका टीम के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने बताया कि दुष्मंथा चमीरा चोट की वजह से आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें कल ही उनकी (दुष्मंथा) चोट के बारे में पता चला. अभी यह तय नहीं है कि वे सिर्फ टी20 सीरीज से बाहर हुए हैं या वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे.’ श्रीलंका ने चमीरा की चोट की अनिश्चितता के चलते ही अभी उनका रिप्लेसमेंट घोषित नहीं किया है.
32 साल के दुष्मंथा चमीरा मौजूदा श्रीलंकाई टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने अब तक 12 टेस्ट, 52 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. चमीरा का करियर चोट से प्रभावित रहा है. वे टी20 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका की टीम में शामिल थे. हालांकि, वे एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
श्रीलंका की टी20 टीम: चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल परेरा ,अविष्का फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, डुनिथ वेल्लालागे, दासुन शनाका, महेश तीक्ष्णा ,चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.
