सभी UPI ऐप्स करें डिलीट: पुराना फोन बेचने से पहले ध्यान रहे कि आपने अपने फोन से सारे बैंकिंग ऐप्स को डिवीट कर दिया हो. ये ऐप्स मोबाइल नंबर से लिंक्ड होते हैं. ऐसे में OTP नहीं आएगा. लेकिन, ऐप में बचा कोई भी डेटा आपके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है
कॉल रिकॉर्ड्स और मैसेज को करें क्लियर: जिस तरह कॉन्टैक्ट्स को बैकअप किया जाता है. ठीक उसी तरह मैसेज और कॉल रिकॉर्ड्स को भी सिक्योर करने का ऑप्शन मिलता है. आप थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल इसके लिए कर सकते हैं या फिर गूगल ड्राइव की मदद भी ले सकते हैं
फोटो-वीडियो को करें बैकअप: गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स या किसी और क्लाउड सर्विस के जरिए अपने मल्टीमीडिया फाइल्स का बैकअप जरूर लें. आप चाहें तो एक्सटर्नल डिवाइस पर भी बैकअप कर सकते हैं.
डिवाइस रीसेट करने से पहले सारे अकाउंट्स करें डिलीट: स्मार्टफोन में फैक्टरी रीसेट करने से फोन का सारा डेटा हट जाता है. लेकिन, गूगल अकाउंट्स ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएं इसकी गारंटी नहीं होती है. ऐसे में फोन को फैक्ट्री रीसेट करने से पहले सारा अकाउंट मैनुअली हटा लें.
WhatsApp का बैकअप जरूर लें: फोन को फैक्ट्री रीसेट करने और सेल करने से पहले जरूर ध्यान रखें कि आपने WhatsApp का बैकअप ले लिया हो. वरना आपके सारे चैट्स और बाकी डेटा नए फोन में नहीं मिलेंगे.