1 जनवरी 2024 से बदल जाएगा SIM कार्ड से जुड़ा बड़ा नियम! सरकार ने दिया आदेश

1 जनवरी 2024 से बदल जाएगा SIM कार्ड से जुड़ा बड़ा नियम! सरकार ने दिया आदेश

बिना सिम के कोई भी फोन किसी डिब्बे से कम नहीं है. कुछ लोगों का काम सिर्फ एक सिम में चल जाता है, वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें एक से ज़्यादा सिम खरीदने की ज़रूरत पड़ती है. अच्छी बात ये है कि सिम को लेकर एक नए नियम का ऐलान हुआ है. देश में डिजिटलाइजेशन को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार विभाग (Telecom Ministry) ने जानकारी दी है कि अब नया सिम कार्ड खरीदने पर अब ग्राहकों को सिर्फ डिजिटल या ई-केवाईसी (e-KYC) जमा करना होगा.

02

यानी कि पेपर बेस्ड केवाईसी (Paper Based KYC) पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी. सिम कार्ड का नया नियम 1 जनवरी 2024 से लागू कर दिया जाएगा. 1 जनवरी 2024 से टेलीकॉम कंपनियां सिर्फ डिजिटल KYC ही करेंगी.

03

बता दें कि अब जब आप नए साल में 1 जनवरी के बाद सिम खरीदने जाएंगे तो बायोमैट्रिक के ज़रिए आपकी डिटेल को वेरिफाई किया जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है टेलीकॉम मिनिस्ट्री का ये नियम सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य बताया गया है.

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि नए साल यानी कि 1 जनवरी, 2024 से सिम कार्ड खरीदने के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस नियम के तहत अब किसी भी ग्राहक को सिम कार्ड लेने के लिए E-KYC करना जरूरी होगा.

इसके अलावा ये जानना ज़रूरी है कि नया मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए बाकी नियम वहीं रहेंगे और उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कई लागों का ये सवाल होता है कि आखिरकार ये KYC क्या होता है? इसे आसान शब्दों में कहा जाए तो इसमें ग्राहक की पूरी जानकारी होती है. बता दें कि केवाईसी कराना सभी के लिए अनिवार्य है. इसका फुल फॉर्म है नो योर कस्टमर.


Leave a Reply

Required fields are marked *