आजकल लगभग हर हाथ में स्मार्टफोन है. इससे छोटे-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं. लेकिन, फोन को चलाने के लिए इसमें बैटरी का रहना भी जरूरी है. एक समय के बाद बैटरी की कैपेसिटी कम होने लगती है. क्योंकि, ज्यादातर लोग गलतियां करने लगते हैं. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि किन गलतियों से आपको फोन चार्ज करते वक्त बचना है.
फोन को रातभर चार्जिंग में लगाकर न छोड़ें: ज्यादातर लोगों की ये आदत होती है कि लोग फोन को रात भर चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं. लेकिन, ऐसा करने से बैटरी ट्रिकल की दिक्कत होती है. साथ ही बैटरी की लाइफ भी कम होती है.
गलत प्रतिशत पर फोन चार्ज करना: आपका फोन पूरे दिन की बैटरी ऑफर करता हो. फिर भी महज 10 प्रतिशत बैटरी कम होने पर चार्जिंग में लगा देने की आदत से भी बैटरी की लाइफ कम होती है. ऐसे में फोन को 20 से 8- प्रतिशत के बीच चार्ज करना चाहिए.
अनऑफिशियल लो-क्वालिटी चार्जर का न करें इस्तेमाल: कई बार फोन के फटने या फोन में आग लगने की खबरें सामने आती हैं. ऐसा अक्सर अनऑफिशियल या लो-क्वालिटी चार्जर इस्तेमाल करने से होता है.
चार्जिंग के समय फोन के हेवी यूज से बचें: कुछ लोगों को फोन चार्ज होते समय गेम खेलने या कैमरा चलाने की आदत होती है. आपको मालूम हो कि हीट ही बैटरी का असल दुश्मन है. चार्जिंग के वक्त ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए.
चार्जिंग के वक्त फोन को तकिए के नीचे न रखें: जब भी फोन चार्जिंग में लगा हो इसे तकिए जैसे किसी भी चीज से ढंकने से बचना चाहिए. क्योंकि, फोन चार्जिंग के वक्त काफी हीट जनरेट करता है और फोन को किसी भी संभावित खतरे से बचाने के लिए इस हीट का बाहर निकलना बेहद जरूरी होता है.