New Delhi: मुकेश अंबानी के इस बिजनेस में आबू धाबी की कंपनी 4966 करोड़ में खरीदेगी हिस्सेदारी

New Delhi: मुकेश अंबानी के इस बिजनेस में आबू धाबी की कंपनी 4966 करोड़ में खरीदेगी हिस्सेदारी

मुकेश अंबानी के बिजनेस वेंचर को आबू धाबी की कंपनी का साथ मिला है. अबू धाबी की कंपनी ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 4,966 करोड़ की हिस्सेदारी खरीदने का प्लान बनाया है. कंपनी इसके लिए रिलायंस रिटेल में 0.59 फीसदी की इक्विटी खरीदेगी. RIL की शेयर मार्केट को जानकारी के मुताबिक, अबू धाबी की कंपनी के इस निवेश के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का इक्विटी वैल्यू 8.381 लाख करोड़ रुपये यानि 100.83 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. वहीं, मुकेश अंबानी के आरआईएल की रिलायंस रिटेल इक्विटी मूल्य के हिसाब से देश की टॉप चार कंपनियों में शामिल हो गई है.

ईशा के पास है बड़ी जिम्मेदारी

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत रिलायंस रिटेल की कमान उनकी बेटी ईशा अंबानी के पास है. रिलायंस रिटेल ने पिछले कुछ सालों में तेजी से अपने कारोबार को बढ़ाया है. साथ ही कंपनी का प्रॉफिट भी बाकी बिजनेस वेंचर के मुकाबले बढ़ा है. RRVL अपनी सपोर्टिंग कंपनियों और पार्टनर्स के जरिए सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे लाभदायक खुदरा व्यापार का संचालन करती है.

ईशा अंबानी ने डील पर कही ये बड़ी बात

अगर बात करें रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन की तो साल 2020 के बाद बीते तीन साल में ही ये लगभग दोगुना हो चुकी है. Reliacne Retail की पहुंच देश के करीब 27 करोड़ ग्राहकों तक है. कंपनी की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने ADIA के इस निवेश को लेकर कहा आरआरवीएल में एक निवेशक के रूप में एडीआईए के समर्थन तथा उनके साथ अपने संबंधों को मजबूत कर हम उत्साहित हैं. ग्लोबल लेवल पर मूल्य निर्माण के उनके लंबे अनुभव से हमें फायदा होगा और इंडियन रिटेल सेक्टर में बदलाव को बढ़ावा मिलेगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *