UP: मंत्री संजय निषाद का दिल्ली दौरा, सुनील बंसल से की मुलाकात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की रखी डिमांड

UP: मंत्री संजय निषाद का दिल्ली दौरा, सुनील बंसल से की मुलाकात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की रखी डिमांड

NDA के सहयोगी दल निषाद पार्टी अब आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ बातचीत तेज कर रही है। पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद सोमवार को दिल्ली में हैं। सोमवार को ही संजय निषाद ने बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात दिल्ली स्थिति बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई है।

सूत्रों की माने तो संजय निषाद और सुनील बंसल के बीच इस मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगामी दिनों में आने वाले अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई है। संजय निषाद की राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के साथ चुनाव में सहयोग की बात पर चर्चा हुई है। सूत्रों का दावा है कि निषाद पार्टी ने कुछ सीटों पर इन राज्यों में चुनाव लड़ने की बात भी रखी है।

कई मायनों में अहम है मुलाकात

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने अपनी ये मांग मुलाकात के दौरान सुनील बंसल के सामने रखी है। इसके अलावा संजय निषाद का ये दौरान कई मायनों में अहम माना जा रहा है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव में हार के बाद ये उनका पहला दिल्ली दौरा है। जानकारों की माने तो इस मुलाकात के दौरान हार के कारण पर भी चर्चा हुई है।

घोसी हार के बाद संजय निषाद का पहला दौरा

दरअसल, घोसी उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की हार हुई थी। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने 42 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीता था। हालांकि इस चुनाव के दौरान सुभासपा और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच भी विवाद काफी चर्चा में रहा था। इस पर संजय निषाद ने सफाई भी दी थी।

इसके अलावा कहा जा रहा है कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने सहयोगी दलों से लगातार चर्चा कर रही है। ऐसे में अब संजय निषाद का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अपने दिल्ली दौरे के बाद मंत्री संजय निषाद नोएडा जाएंगे, जहां वो परी चौक पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद 3 बजे इंडियन एक्सपो के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *