10 महीने बाद वापसी को तैयार खूंखार गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुका है 500 से ज्यादा शिकार

10 महीने बाद वापसी को तैयार खूंखार गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुका है 500 से ज्यादा शिकार

नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच आठ सितंबर से चार मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. प्रतिष्ठित सीरीज से न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) करीब 10 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. खास बात यह है कि बोल्ट के वनडे करियर का यह 100वां वनडे मुकाबला भी होने वाला है.

कार्डिफ में भिड़ेंगी दोनों टीमें:

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कार्डिफ स्थित सोफिया गार्डन में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले से जहां कीवी टीम में ट्रेंट बोल्ट वापसी कर रहे हैं. वहीं इंग्लिश टीम में भी एक विस्फोटक ऑलराउंडर की वापसी हो रही है. यह कोई और नहीं हाल ही में वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स हैं.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की वनडे फॉर्मेट में भिड़ंत:

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम वनडे फॉर्मेट में अबतक 91 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है. इंग्लिश टीम को कीवी टीम के खिलाफ जहां 42 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं कीवी टीम को इंग्लिश टीम के खिलाफ 43 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है.

ट्रेंट बोल्ट का क्रिकेट करियर:

बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक कुल 232 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच 34 वर्षीय तेज गेंदबाज को 303 पारियों में 578 सफलता हाथ लगी है. बोल्ट के नाम टेस्ट क्रिकेट की 149 पारियों में 27.5 की औसत से 317, वनडे की 99 पारियों में 23.98 की औसत से 187 और टी20 की 55 पारियों में 22.26 की औसत से 74 विकेट दर्ज है.

Leave a Reply

Required fields are marked *