दरोगा ने लड़ाई करने पर बीच सड़क युवक को पीटा

दरोगा ने लड़ाई करने पर बीच सड़क युवक को पीटा

लखनऊ में एक पुराने मारपीट मामले में दो पक्षों में दोबारा मारपीट होने की सूचना पर पहुंचे दरोगा ने एक पक्ष के युवक को पीट दिया। जिसका शुक्रवार दोपहर को वीडियो वायरल हो गया। पीड़ित पक्ष ने दरोगा पर दूसरे पक्ष का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर दरोगा की भूमिका की जांच कर अपनी आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

मारपीट में युवक का हाथ टूटा, होली में हूटिंग को लेकर हुआ था विवाद

गोमतीनगर डिगडिगा गांव निवासी रामकुमार के मुताबिक 30 मई को उनका बेटा अमन कुमार उर्फ गोलू सुबह करीब 11:30 बजे आजमगढ़ से आया था। घर के पास ही ओम यादव ने अपने भाई सचिन यादव के साथ बेटे अमन को लाठी-डंडो से पीटना शुरू कर दिया। जिसको बचाने बड़ा बेटा आशीष वर्मा पहुंचा तो उसको भी पीटा। जिससे आशीष का बायां हाथ टूटा गया और अमन के बाएं पैर में गंभीर चोट आई है।

रामकुमार का आरोप है कि सचिन और ओम ने इस दौरान अमन का गला दबाकर मारने की कोशिश की साथ ही उसके गले की सोने की चैन और दस हजार रुपये भी लूट गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का साथ देते हुए बिना कुछ पूछताछ किेए हुए अमन को पीटा और चौकी ले गई। जबकि उसके चोट लगी थी।

सचिन और उसके भाइयों ने होली में भी घर वालों के साथ मारपीट की थी। जिसका मुकदमा गोमतीनगर थाने में दर्ज है। यह लोग उसकी मुकदमे की वापसी को लेकर धमका रहे हैं। मुकदमा वापस न लेने पर पुलिस से मिलकर योजना बनाकर बेटों पर हमला बोलकर घायल कर दिया। यह पूरा घटना क्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुआ है।

गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज किया है। घटना स्थल पर गए दरोगा और सिपाहियों की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को सौंप दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों को आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *