Gorakhpur: दूसरी महिला तांत्रिक की भी मौत, दो तांत्रिक महिलाओं पर बदमाशों ने हथौड़े से किया था हमला

Gorakhpur: दूसरी महिला तांत्रिक की भी मौत, दो तांत्रिक महिलाओं पर बदमाशों ने हथौड़े से किया था हमला

गोरखपुर में तंत्र-मंत्र करने वाली उषा देवी (50) की बाइक सवार बदमाशों ने हथौड़े से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। वहीं, बचाव में आई उनकी रिश्तेदार सुनकेशी (60) गंभीर रूप से घायल हो गई थी।घायल को मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था। लेकिन, सोमवार की शाम सुनकेशी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना चौरीचौरा इलाके के बैकुंठपुर में रविवार सुबह की है। सुनकेशी भी तंत्र-मंत्र करती थी। महिला तांत्रिक के पास देवरिया से अंतिम कॉल आई थी। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द वारदात का खुलासा होगा।

तंत्र-मंत्र से गांव वाले परेशान थे

मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ पट्टीदारी और गांव के लोग उषा से तंत्र-मंत्र की वजह से परेशान रहते थे। पुलिस इसी को हत्या की वजह मान रही है। मृत उषा के बेटे शैलेंद्र की तहरीर पर हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में पुलिस की 5 टीमें लगाई गईं हैं। ​अब तक इस मामले में पुलिस ने 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। हालांकि उनमें से किसी ने हत्या करने की बात अभी कबूल नहीं की है।

तांत्रिक को देवरिया के युवक ने किया था लास्ट कॉल

हिरासत में लिए गए लोगों में वह भी व्यक्ति शामिल है, जिसने उषा के मोबाइल पर उसकी मौत से आधे घंटे पहले आखिरी बार कॉल किया था। यह भी हैरत की बात है कि वह पहली बार ही उस महिला के फोन पर कॉल किया था। उसे पुलिस ने देवरिया से उठाया है। वह देवरिया का ही रहने वाला है।

CCTV से पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

फिलहाल जिस रास्ते हत्या करने के बाद आरोपी फरार हुए थे, उस रास्ते पर पड़ने वाले पोल्ट्री फॉर्म पर लगे CCTV और चौराहे पर लगे CCTV से भी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस डबल मर्डर का खुलासा कर दिया जाएगा।

महिला तांत्रिक का हुआ अंतिम संस्कार

दूसरी तरफ सोमवार को मृतका महिला तांत्रिक उषा मौर्य के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया। शव मिलने पर पति गया मौर्य ने उषा को मुखाग्नि देकर सोमवार को दाह संस्कार किया। इस दौरान काफी अधिक संख्या में फोर्स भी रही। इसके बाद सोमवार शाम हॉस्पिटल में भर्ती सुनकेशी ने भी दम तोड़ दिया।

3 साल से तंत्र-मंत्र कर रही थी उषा

दरअसल, बैकुंठपुर की उषा मौर्य (50) पत्नी गया मौर्य पिछले 3 साल से गांव के बाहर सिवान में टीनशेड डालकर तंत्र-मंत्र करती थी। गांव वालों के मुताबिक, करीब 4 साल पहले उसे कोई बीमारी थी और इसके लिए वह बंसडीला में तंत्र-मंत्र करने वाले एक शख्स के पास गई थी। इसके बाद उन्होंने खुद तंत्र-मंत्र शुरू कर दिया। जिंदा रहते हुए भी अपने गुरु की मजार बना दी।

उषा की वजह से पट्टीदार का धंधा हो गया था मंदा

वहीं पर हिंदू देवी देवता की फोटो लगाकर तंत्र-मंत्र करने लगी। उसकी इस हरकत से पूरा गांव परेशान था। गांव वालों का कहना है कि उसके पट्टीदार भी तंत्र-मंत्र का काम करते हैं, लेकिन इस पेशे में उषा के आ जाने से उनका धंधा चौपट हो गया था। इसकी वजह से वे भी परेशान थे और उनमें आपसी रंजिश चल रही थी।

पट्टीदार की शादी में आई थी सुनकेशी

शनिवार को उषा के पट्टीदार राजाराम के बेटे की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए उसकी रिश्तेदार खजनी के छपिया की रहने वाली सुनकेशी भी आई थी। उन्हें भी लगता है कि उनकी तबीयत खराब होने के पीछे कोई भूत-प्रेत ही है। इस वजह से रविवार की सुबह वह उषा के साथ ही झाड़-फूंक कराने के लिए उसकी कुटिया में गई थी।

सुबह मजार पर बाइक सवार बदमाशों ने की हत्या

रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब एक बाइक सवार हथौड़ा लेकर आया और फिर कुटिया में 45 मिनट रहने के बाद चला गया। उधर से गुजर रहा एक युवक कुटिया में गया तो देखा कि दोनों महिला खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़ी थी।

घायल महिला तांत्रिक ने भी तोड़ दम

गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने उषा को मृत घोषित कर दिया। जबकि, सुनकेशी को मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया। लेकिन, मंगलवार की शाम सुनकेशी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

8 संदिग्धों से चल रही पूछताछ

SP नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि कॉल डिटेल और CCTV फुटेज के आधार पर 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरी महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की हर एक पहलु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


 0yi1hm
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *