BJP नेता विनोद राठौर का केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार के सभापति पद पर आसीन होना लगभग तय ,निदेशक पद के 13 पदों पर नामांकन, सभी निर्विरोध निर्वाचित होने तय

BJP नेता विनोद राठौर का केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार के सभापति पद पर आसीन होना लगभग तय ,निदेशक पद के 13 पदों पर नामांकन, सभी निर्विरोध निर्वाचित होने तय

हरदोई जिले में सहकारी क्षेत्र की महत्वपूर्ण संस्था केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार के बोर्ड चुनाव की प्रक्रिया निदेशक के पदों पर नामांकन के साथ शुरू हो गई। बोर्ड निदेशक के सभी 13 पदों पर एकल नामांकन के चलते सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। अगले चरण में 02 जून को सभापति व उप सभापति पद पर नामांकन/निर्वाचन के साथ प्रादेशिक संस्थाओं में प्रतिनिधि भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार के बोर्ड के निदेशक के 13 पदों के लिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (अवध क्षेत्र) के महामंत्री पीके वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री/सहकारिता चुनाव के जिला संयोजक अनुराग मिश्रा और जिला महामंत्री ओम वर्मा की मौजूदगी में सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद राठौर, किरण कुशवाहा, कंचन पाठक, विनीता सिंह, आशा सिंह, नीतू देवी, धीरज वर्मा, विवेक सविता, अजय अवस्थी, अभिषेक अवस्थी, सेवक राम वर्मा, नागेन्द्र सिंह और रामप्रकाश ने नामांकन कराया। सभी का एकल नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचन तय है।

केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार के बोर्ड के सभापति व उपसभापति पद के लिए 02 जून को नामांकन व निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सभापति पद पर विनोद राठौर का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। पार्टी के भीतर व बाहर से राठौर को अग्रिम बधाइयां मिल रही हैं।


Leave a Reply

Required fields are marked *