जैसे रोज रोज एक ही सब्जी अच्छी नही लगती वैसे ही रोज रोज वही लोग जनता के दरवाजे पर पहुंचे अच्छा नही लगता ,महासंपर्क अभियान में बाहर के मंत्रियों को बुलाने के सवाल पर सहकारिता मंत्री JPS राठौर का बयान

जैसे रोज रोज एक ही सब्जी अच्छी नही लगती वैसे ही रोज रोज वही लोग जनता के दरवाजे पर पहुंचे अच्छा नही लगता ,महासंपर्क अभियान में बाहर के मंत्रियों को बुलाने के सवाल पर सहकारिता मंत्री JPS राठौर का बयान

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर और नगर के निर्वाचित सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने अखिलेश यादव के सेंगोल और जनसंपर्क अभियान के लिए बाहर से नेताओं को बुलाने के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का नाम ट्विटर वादी पार्टी रख देना चाहिए उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय दल का तमगा लिए घूम रही है लेकिन उनके पास किसी दूसरे प्रदेश में कुछ नहीं है ।

नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में रसखान सभागार पहुंचे प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर से जब सवाल किया गया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है अखिलेश यादव का कहना है कि अगर उत्तर प्रदेश में सांसद विधायकों ने काम किया होता तो बाहर से मंत्री वगैरह नहीं बुलाने पड़ते जनसंपर्क के लिए जो भाजपा का कार्यकर्ता है वह हताश और निराश है --

इस सवाल पर मंत्री ने जबाब दिया कि देखिये बाहर से मंत्री बुलाने की जहां तक बात है यह भारतीय जनता पार्टी का अपना काम करने का तरीका है ,एक मंत्री के रूप में मेरी भी ड्यूटी गुजरात के रूप में लगी हुई थी मैं गुजरात के रूप में जा रहा हूं दूसरे प्रदेश के नेता यहां आ रहे हैं तो जिस तरीके से रोज रोज एक ही सब्जी दाल पसंद नहीं आती है तो उसी तरीके से वही चेहरे रोज रोज जाए वही बातें कहे तो लोग अलग-अलग समय पर जाते हैं दूसरे प्रदेश  के लोग आते हैं अपने अनुभव के बारे में बताते हैं कुछ नई बातें हमारे कार्यकर्ता सीखते हैं नए तरीके से बातों को रखा जाता है बेहतर संवाद होता है तो यह देश एक है और उनके पास तो कार्यकर्ता दूसरे किसी प्रदेश में नहीं है , राष्ट्रिय दल का तमगा लिए घूम रहे हैं लेकिन उनके पास किसी प्रदेश में कुछ है नहीं तो क्या बुलाएंगे , तो यही कटाक्ष कर रहे हैं।

इस शपथ ग्रहण समारोह में जिले की कद्दावर अग्रवाल फेमिली की धमक साफ देखी गयी । पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल और मंत्री नितिन अग्रवाल हालांकि मौजूद नही थे समारोह में पर मंच पर नरेश अग्रवाल के भाई पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल और राकेश अग्रवाल विराजमान थे , मंच पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र के अलावा कोई भी अन्य जिले का बीजेपी नेता नही दिखा , कुछ संगठन के नेता समारोह स्थल का एक राउंड लगाकर वहां ना रुककर डाकबंगले आ गए और वहीं मंत्री जेपीएस से मुलाकात कर अपनी इतिश्री कर ली । मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने अपने भाषण में भी नरेश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल को पूरा श्रेय दिया । इन सब बातों के चलते आम चर्चा ये हो गयी है कि अध्यक्ष भले ही बीजेपी के मधुर मिश्र हो गए हों पर सिक्का अग्रवाल परिवार का ही चलेगा ।







 Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
redirect-73bbc5b98180ed6136928911c6858b1e@webmark.eting.org, 26 November 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *