IPL 2023: MI के लिए बना चुके खूब रन, Eliminator में अब पूर्व टीम की दिक्‍कत बढ़ाएंगे LSG के 2 दिग्‍गज

IPL 2023: MI के लिए बना चुके खूब रन, Eliminator में अब पूर्व टीम की दिक्‍कत बढ़ाएंगे LSG के 2 दिग्‍गज

नई दिल्‍ली: आईपीएल-2023 के Eliminator मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का मुकाबला क्रुणाल पंड्या की लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants VS Mumbai Indians) से है. दोनों ही टीमों के लिए यह ‘करो या मरो’का मैच है, ऐसे में चेन्‍नई के बुधवार के इस मुकाबले में क्रिकेटप्रेमियों को जबर्दस्‍त खेल की दावत मिलना तय है. हारने वाली टीम जहां टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं विजयी टीम के पास 26 मई के क्‍वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीतकर फाइनल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings)के सामने दो-दो हाथ करने का मौका होगा. दोनों ही टीमों का पूर्व रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के हौसले बढ़ाने वाला नहीं है.

वर्ष 2022 में आईपीएल में एंट्री मारने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स अब तक तीन बार मुंबई इंडियंस के सामने आई हैं और हर बार उसे जीत ही मिली है. पिछले सीजन में ये दोनों टीमें दो बार टकराई थीं और दोनों ही लखनऊ को ही कामयाबी मिली थी. आईपीएल-2022 में एलएसजी के कप्‍तान केएल राहुल थे. आईपीएल 2023 में 16 मई को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में इन दोनों टीमों का मैच हुआ था जिसे लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पांच रन से जीता था. इस मैच में मार्कस स्‍टोइनिस ने नाबाद 89 और कप्‍तान क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 49 रन की पारी खेली थी.

MI के लिए 1000 से ज्‍यादा रन बना चुके क्रुणाल,डिकॉक

एलिमिनेटर मैच के लिहाज से बात करें तो मौजूदा एलएसजी टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो पूर्व के सीजन में न सिर्फ मुंबई इंडियंस के अहम सदस्‍य रहे है बल्कि टीम के लिए जोरदार प्रदर्शन कर चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी हैं क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya). एलिमिनेटर में ये अपनी पूर्व टीम MI के लिए खतरा बन सकते हैं. डिकॉक ने वर्ष 2019 से 2021 तक MI की ओर से खेलते हुए 43 मैचों में 34.07 के औसत से 1329 रन (स्‍ट्राइक रेट 131.32) बनाए हैं. इस विकेटकीपर बैटर को आक्रामक खेल पसंद है और किसी भी आक्रमण की धज्जियां बिखर सकता है.

बॉलिंग में MI के लिए अहम रोल निभा चुके ‘सीनियर पंड्या’

क्रुणाल पंड्या भी 2016 से 2021 तक मुंबई इंडियंस के खास सदस्‍य रहे हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में राहुल के चोटग्रस्‍त होने क कारण वे नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी भी निभा रहे हैं. उन्‍होंने एमआई की ओर से 84 मैच खेलते हुए 22.86 के औसत और 138.54 के स्‍ट्राइक रेट से 1143 रन बनाए हैं. क्रुणाल मुंबई इंडियंस के लिए 51 विकेट भी ले चुके हैं.

अब MI के खिलाफ Eliminator जिताने की चुनौती

मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपरजायंटस के लिए बल्‍ले से डिकॉक (4 मैचों में 143 रन), निकोलस पूरन (14 मैचों में 3568 रन), मार्कस स्टोइनिस (14 मैचों में 368 रन) और काइले मेयर्स (12 मैचों में 361 रन) ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन किया है. कप्‍तान क्रुणाल पंड्या ने 14 मैचों में 180 रन बनाने के अलावा 7.23 की शानदार इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं. एलएसजी के लिए रवि बिश्‍नाई (16), मार्क वुड (11 विकेट) और यश ठाकुर (10 विकेट) ने ही क्रुणाल से ज्‍यादा विकेट लिए हैं. उनके सामने एलिमिनेटर में टीम को कुशल नेतृत्‍व देते हुए गेंद-बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन करने की भी चुनौती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *