Atiq Ahmed की काली कमाई का कौन संभालेगा सम्राज्य? प्रॉपर्टी को लेकर जैनब और शाइस्ता परवीन आमने-सामने

Atiq Ahmed की काली कमाई का कौन संभालेगा सम्राज्य? प्रॉपर्टी को लेकर जैनब और शाइस्ता परवीन आमने-सामने

प्रयागराज: अतीक अहमद के काले कमाई के साम्राज्य की मालकिन बनने के लिए जैनब और शाइस्ता आमने-सामने हैं. अतीक अहमद के काले साम्राज्य का मालिक कौन है? इसी सवाल के साथ अतीक अहमद के परिवार का दो फाड़ हो चुका है. शाइस्ता परवीन और जेनब दोनों आमने-सामने हैं. अतीक अहमद और अशरफ अहमद के जेल जाने के बाद ही जेठानी और देवरानी के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी.

अतीक अहमद की दुबई की बेशकीमती प्रॉपर्टी के लिए अशरफ का साला सद्दाम और शबाना का बेटा आरिफ एमबीए का आपस में तलवार खींच चुका है. तो दूसरी तरफ अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ अहमद की पत्नी जेनब लगातार फरार चल रही हैं.

जैनब ने किया था विरोध

अब तक के पुलिस जांच में यह सामने आया है की अतीक अहमद की करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बनने के लिए जेनब भी लगातार प्रयास कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जिस दौरान अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद था. हवाला कारोबार और वसूली गैंग की मुखिया शाइस्ता परवीन बन गई थी उस समय जैनब ने इसका विरोध भी किया था.

जैनब अपने पति अशरफ पर डालती थी दबाव

जैनब ने बकायदे अपने भाई सद्दाम को बरेली जेल भेजा था और अपने पति अशरफ को या मैसेज दिया था की इस काले कमाई में वह बराबर की हकदार है. लिहाजा हवाला और वसूली से आने वाला पैसा उस तक भी पहुंचना चाहिए. जैनब लगातार अपने पति अशरफ को फोन करके इस बाबत दबाव डालती थी और और कहती थी कि अतीक अहमद से इस बाबत बात करें.

अशरफ ने अपनी पत्नी को गाड़ी देने को कहा

सूत्रों के मुताबिक एक बार एक बिल्डर ने शाइस्ता परवीन को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भिजवाई थी. इस पर भी जेनब काफी ज्यादा नाराज हुई थी. उसने अपनी नाराजगी बरेली जेल में बंद अपने पति अशरफ से जताई थी. इसके बाद अशरफ ने उस बिल्डर को फोन करके अपनी पत्नी को भी एक गाड़ी देने को कहा था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब वह बिल्डर सरकारी गवाह बनने के लिए भी तैयार हो गया है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के साबरमती जेल जाने के बाद से ही शाइस्ता परवीन और जैनब की दूरियां ज्यादा बढ़ गई थी. यहां तक की शाइस्ता और जैनब के बीच बातचीत भी नहीं होती थी.

बरेली जेल के पास ही रहने लगा जैनब का भाई

ज्यादातर समय जैनब अपने मायके में बिताया करती थी. जैनब के ही कहने पर उसका भाई सद्दाम बरेली जेल के पास मकान लेकर रहने लगा था. दरअसल, जैनब सभी बिल्डर और दूसरे लोगों को यह मैसेज देना चाहती थी की अशरफ का उत्तराधिकारी जैनब और उसका भाई अशरफ है.

शाइस्ता परवीन के दोनों बेटे जेल में बंद

आलम यह है कि शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. वहीं, शाइस्ता परवीन के दोनों बेटे जेल में बंद हैं. दो नाबालिग बेटे बाल सुधार घर में हैं. नैनी और लखनऊ जेल में बंद अतीक और शाइस्ता के दोनों बेटों से मिलने के लिए कोई रिश्तेदार भी नहीं पहुंच रहा है. तो दूसरी तरफ अशरफ की पत्नी जेनब भी लगातार फरार चल रही है.

अतीक अहमद परिवार के अधिकांश सदस्य पुलिस के डर से फरार है लेकिन अतीक अहमद की करोड़ों की संपत्ति के लिए भी एक दूसरे के सामने खड़े हैं. हर कोई अतीक अहमद की अवैध प्रॉपर्टी का मालिक बनना चाहता है. तो दूसरी तरफ जांच एजेंसी भी इन सभी अवैध प्रॉपर्टी की तलाश कर रही है और अतीक अहमद परिवार के मददगार पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.


 793t6h
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *