कई थानेदार इधर से उधर , हरदोई पुलिस में भारी फेरबदल , कौन कहाँ से कहाँ पहुंचा सबसे पहले Khanzar Sutra पर

कई थानेदार इधर से उधर , हरदोई पुलिस में भारी फेरबदल , कौन कहाँ से कहाँ पहुंचा सबसे पहले Khanzar Sutra पर

निकाय चुनावों के बाद हरदोई जिले के पुलिस विभाग में बहुप्रतीक्षित फेर बदल बीती देर रात एसपी हरदोई ने कर दिया , जहां शाहाबाद , पिहानी और कोतवाली शहर के कोतवालों की कुर्सी स्थिर रही वहीं अन्य कई थानों के प्रभार बदल गए । साइडलाइन वाले फिलहाल इधर से उधर तो हुए पर रहे साइडलाइन ही । सूत्र बताते हैं कि एक दो दिनों में फिर से एक गश्ती जारी होगी , शाहाबाद कोतवाल अपनी कारीगरी से पिछली कई अल्प बचा ले गए थे पर इस बार मामला गम्भीर है उनका , कई राज फाश हो गए हैं ऐसा खंज़र सूत्र कहते हैं ।

 

Leave a Reply

Required fields are marked *