जाओ भारत, वर्ल्ड कप जीतकर ले आओ, अफरीदी ने उगला भारत के लिए जहर, नजम सेठी पर भी भड़के

जाओ भारत, वर्ल्ड कप जीतकर ले आओ, अफरीदी ने उगला भारत के लिए जहर, नजम सेठी पर भी भड़के

नई दिल्ली: एशिया कप की मेजबानी का मसला अब तक हल नहीं हुआ है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान में टूर्नामेंट होने की सूरत में टीम इंडिया को भेजने से इनकार कर दिया है. इसके बाद से ही टूर्नामेंट कहां आयोजित होगा, इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है. खासतौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन कभी हाईब्रिड मॉडल तो कभी इंग्लैंड में एशिया कप कराने की वकालत कर चुके हैं. शाहिद अफरीदी ने एशिया कप की मेजबानी को लेकर पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के बार-बार बदलते बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है. साथ ही अफरीदी ने एक और बड़ी बात कही है. अफरीदी के मुताबिक, पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत जरूर जाना चाहिए.

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी के एक शो पर कहा, “नजम सेठी को ये समझना चाहिए कि पीसीबी चेयरमैन की कुर्सी बहुत बड़ी है और उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए उन्हें बार-बार अपना रुख नहीं बदलना चाहिए. वो एशिया कप को लेकर बार-बार अपने बयान बदल रहे. कभी कह रहे कि यहां कर लो, कभी वहां. अब उन्होंने एशिया कप को इंग्लैंड में कराने की बात कह दी. मुझे उनकी ये बात हजम नहीं हो रही. उन्हें हर जगह इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं.”

अफरीदी ने नजम सेठी पर निकाली भड़ास

अफरीदी ने उम्र को लेकर भी पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चेयरमैन ऐसा आदमी होना चाहिए, जिसके इरादे फौलादी हों और जो किसी भी मुद्दे पर अपना रुख साफ रखे. उन्होंने आगे कहा कि पीसीबी चेयरमैन बार-बार ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी. मुझे ये बात समझ नहीं आ रही. अरे, क्रिकेट हो रहा है. हमें तो अपनी टीम भेजनी चाहिए और उन्हें ये साफ कहना चाहिए कि भारत में विश्व कप खेलने जाओ और ट्रॉफी जीतकर लाओ. सारा मुल्क आपके पीछे खड़ा है. भारत में जाकर विश्व कप जीतने से बड़ा क्या होगा, ये एक तरह का तमाचा ही होगा.

बता दें कि बीसीसीआई का शुरू से ही रुख साफ है कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप होगा, तो टीम इंडिया वहां खेलने नहीं जाएगी. इसलिएबीसीसीआई सचिव जय शाह न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट की बात कह चुके हैं. लेकिन, पीसीबी पाकिस्तान में ही टूर्नामेंट कराने पर अड़ी है. बात ना बनती देख, उसने हाईब्रिड मॉडल की वकालत की. इसके तहत भारत के मुकाबले पाकिस्तान के बजाए दुबई या कहीं और कराने का फॉर्मूला दिया. लेकिन, बीते हफ्ते पीसीबी चेयरमैन ने इंग्लैंड में एशिया कप कराने का सुझाव दिया. उनके इस सुझाव का पाकिस्तान में ही विरोध हो रहा.


 efm25c
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *