New Delhi: Team India का नया ओपनर, पहली गेंद से छक्का ही नहीं जड़ता, उड़ाता है स्टंप भी, ठोका था तिहरा शतक और झटके 13 विकेट

New Delhi: Team India का नया ओपनर, पहली गेंद से छक्का ही नहीं जड़ता, उड़ाता है स्टंप भी, ठोका था तिहरा शतक और झटके 13 विकेट

Yashasvi Jaiswal Records: आईपीएल 2023 की बात करें, तो कई युवा खिलाड़ियों ने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया है. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री एक खिलाड़ी को भविष्य का स्टार तक बता चुके हैं. लेकिन मुंबई का यह खिलाड़ी गेंद से भी कमाल करने में माहिर है. ऐसे में मौका मिलने पर वह गेंद से भी तबाही मचा सकता है.

आईपीएल 2023 की बात करें, तो कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. इसमें से एक राजस्थान राॅयल्स से खेल रहे ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं. 21 साल के मुंबई के यशस्वी पहली गेंद से बड़ा शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. वे टी20 लीग के 16वें सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में अभी दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 पारियों में 48 की औसत से 625 रन बनाए हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक ठोका है. 124 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 162 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है

यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से लेकर सुरेश रैना तक कह चुके हैं कि उन्हें जल्द टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं. यशस्वी जूनियर लेवल पर अभी गेंदबाजी का भी जलवा बिखेर चुके हैं. एक मैच में उन्होंने तिहरा शतक जड़ने के अलावा 13 विकेट भी लिए थे. ऐसे में उनके कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में टॉप लेवल पर भी गेंद से कमाल कर सकता है.

यशस्वी जायसवाल अंडर-16 और अंडर-19 टूर्नामेंट में भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं. वे यूथ वनडे में 12 विकेट झटक चुके हैं. ज्वाला सिंह ने कहा कि जब भी मुझे उसे उत्साहित करना होता है, तो मैं उससे कहता हूं, तुम सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं हो, तुम एक गेंदबाज भी हो. इस पर वह हमेशा यही कहता है कि सर मुझे कोई गेंदबाजी देता ही नहीं, मैं क्या करूं

ज्वाला सिंह ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे यशस्वी जायसवाल का हौसला बढ़ाते हुए कहा चिंता मत करो, तुम अपनी गेंदबाजी पर मेहनत करना जारी रखो, एक दिन ऐसा आएगा जब एक गेंदबाज के रूप में तुम्हें पहचान मिलेगी. यशस्वी जायसवाल को शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा. वे अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैच में 80 की औसत से 1845 रन बना चुके हैं. इसमें 9 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. 265 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में भी दोहरा शतक ठोक चुके हैं

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 13 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया. यह आईपीएल इतिहास का किसी भी खिलाड़ी का सबसे तेज अर्धशतक है. वे आईपीएल के एक सीजन में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श के नाम था. यशस्वी के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो वे अब तक 57 मैच में 30 की औसत से 1578 रन बना चुके हैं. एक शतक और 9 अर्धशतक ठोका है


 33uxu4
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *