Mini Fan: घर में है AC और कूलर, लेकिन बाहर का क्या? जेब में लेकर घूमें ये ठंडी हवा का जुगाड़

Mini Fan: घर में है AC और कूलर, लेकिन बाहर का क्या? जेब में लेकर घूमें ये ठंडी हवा का जुगाड़

Mini Fan: भारत में अभी गर्मी का सीजन जारी है. ऐसे में लोग अपने घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल ठंडी हवा पाने के लिए कर रहे हैं. घर या दफ्तर में रहते वक्त आप एसी या ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. लेकिन, घर से बाहर रहने पर चिलचिलाती गर्मी में खाली पसीने सुखाने के लिए भी कई बार फैन नसीब नहीं होता है. ऐसे में हम आपको यहां एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप जेब में रखकर घूम सकते हैं.

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं Supabear Personal Handheld Fan की. इसे अमेजन से अभी 3,256 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये एक पोर्टेबल पॉकेट फैन है

ये पोर्टेबल फैन USB से चार्ज होकर चलता है. इसे सोलर चार्जर, पावर बैंक, कार चार्जर, सॉकेट या लैपटॉप किसी से भी चार्ज किया जा सकता है. एक बार चार्ज करने के बाद ये काफी देर तक चलता है

इस पोर्टेबल फैन में सॉफ्ट ब्लेड्स के साथ कॉपर मोटर दिया गया है. इसे 270 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है. इसका वजन केवल 58 ग्राम है. ऐसे में इसे पॉकेट में काफी देर आसानी से रखा जा सकता है

इस फैन को ट्रैवलिंग या हाइकिंग के दौरान बेहतर तरीके से इस्तेमाल में लाया जा सकता है. साथ ही लड़कियां इसे मेकअप को बरकरार रखने के लिए भी यूज कर सकती हैं. घर पर बिजली चली जाने पर भी ये काम आएगा.

इस फैन में यूजर्स को दो स्पीड कंट्रोल के ऑप्शन भी मिलेंगे. साथ ही ये फैन चलते वक्त 38dB तक ही शोर करता है. जोकि काफी कम है. अमेजन पर इसके लिए कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *