धोनी ने 40 लाख रुपये में बदली CSK की किस्मत, अब खिताब समझो पक्का

धोनी ने 40 लाख रुपये में बदली CSK की किस्मत, अब खिताब समझो पक्का

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. पिछले सीजन में फिसड्डी साबित होने वाली सीएसके इस बार प्लेऑफ में पहुंचने की राह पर है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने इस सीजन में 13 में से 7 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 15 अंक हैं. चेन्नई एक मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी. इस सीजन के शुरू होने पर चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति अच्छी नहीं थी. बेन स्टोक्स, दीपक चाहर जैसे गेंदबाज अनफिट हो गए थे. इसके बाद भी धोनी ने टीम को बेपटरी नहीं होने दिया और युवा गेंदबाजों के दम पर टीम को आखिरी दौर में पहुंचा ही दिया है.

धोनी ने इस सीजन में 2 खिलाड़ियों पर दांव खेला और दोनों ही टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए. एक तुषार देशपांडे और दूसरा मथीशा पथिराना. दोनों ही खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत कम कीमत में खरीदा था. तुषार चेन्नई सुपर किंग्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. उन्होंने 2020 में आईपीएल में दिल्ली की तरफ से 5 मैच में 3 विकेट लिए थे. इसके बाद आईपीएल 2022 में धोनी की टीम ने तुषार को खरीदा. आईपीएल 2022 में तुषार को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. पहले सीजन में उन्हें 2 मैच खेलने का ही मौका मिला. लेकिन, 2023 में तुषार बिल्कुल अलग रंग में दिखे.

तुषार को 20 लाख में चेन्नई ने खरीदा

तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 में 13 मैच में 23.10 की औसत से कुल 19 विकेट झटके हैं. वो थोड़ा महंगे जरूर साबित हुए हैं. लेकिन, इस सीजन में तुषार ने धोनी को अहम मौकों पर विकेट दिलाए हैं. वो पावरप्ले और डेथ ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं. धोनी ने इस सीजन में तुषार का अच्छा इस्तेमाल किया है. धोनी ने स्टार गेंदबाजों की कमी महसूस नहीं होने दी. जरूरत पड़ने पर फटकार भी लगाई और मौका पड़ने पर शाबाशी भी दी.

पथिराना को वीडियो देखकर धोनी ने खरीदा

इसके बाद मथीशा पथिराना हैं. मथीशा इस आईपीएल सीजन की खोज हैं. 20 साल के इस श्रीलंकाई पेसर ने आईपीएल 2023 में डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाजी की है. पथिराना का एक्शन श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जैसा है. इसी वजह से उन्हें बेबी मलिंगा भी कहाजाता है. पथिराना जब 17-18 साल के थे, उसी वक्त धोनी की नजर एक वायरल वीडियो के जरिए उनपर पड़ी थी. धोनी ने चिठ्ठी लिखकर पथिराना को चेन्नई टीम से जुड़ने के लिए बुलाया था. तब तक पथिराना अंडर-19 विश्व कप खेल चुके थे. हालांकि, उस वक्त बात नहीं बनी

डेथ ओवर के गेंदबाज बनकर उभरे पथिराना

2023 के मिनी ऑक्शन में मथीशा को सीएसके ने 20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा लिया और इसके बाद जो हुआ, वो सबके सामने है. पथिराना इस सीजन में डेथ ओवर के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने कई मुकाबलों में डेथ ओवर में इतनी कसी हुई गेंदबाजी कि दिग्गजों के लिए भी ऐसा करना आसान नहीं होता. वो डेथ ओवर में सटीक यॉर्कर के साथ स्लो बाउंसर का अच्छा इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने 9 मैच में 13 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी भी 7.80 रहा है.

यानी 40 लाख रुपये खर्च कर माही ने ऐसे 2 खिलाड़ी खरीदे, जिन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा दिया और अगर सीएसके ने प्लेऑफ की बाधा पार कर ली तो धोनी जैसा कप्तान इन गेंदबाजों के जरिए खिताब भी जीत सकते हैं.


 5515co
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *